जीटीएन टेक्सटाइल्स लिमिटेड (Gtn Textiles Ltd)
जीटीएन टेक्सटाइल्स लिमिटेड का शेयर आज करीब 20% (19.38%) की तेजी के साथ 9.67 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में भी यह स्टॉक 9.89% और पिछले 1 महीने में 15.12% का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है। हालांकि, इस साल अब तक की बात करें तो Gtn टेक्सटाइल्स के शेयर ने 18.94% और पिछले एक साल में 26.41% का निगेटिव रिटर्न दिया है। इस स्टॉक का 52 वीक लो 6.49 रुपए और 52 वीक हाई 14.88 रुपए है।
इशान इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड शेल्टर्स लिमिटेड (Ishaan Infrastructures and Shelters Ltd)
इशान इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड शेल्टर्स लिमिटेड का शेयर आज 13.63% की तेजी के साथ 8.67 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में भी इस स्टॉक में 16.69% की तेजी देखने को मिली। हालांकि, पिछले 6 महीने की बात करें तो यह स्टॉक 12.16% गिर चुका है। इस साल अब तक भी इस स्टॉक में 7.37% की गिरावट देखने को मिली। जबकि, पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 0.58% का फ्लैट रिटर्न दिया। इशान इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड शेल्टर्स के शेयर का 52 वीक लो 4.67 रुपए और 52 वीक हाई 11.35 रुपए है।
सैमटेक्स फैशन्स लिमिटेड (Samtex Fashions Ltd)
सैमटेक्स फैशन्स का शेयर आज 10.57% की तेजी के साथ 2.51 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में भी यह स्टॉक 7.26% बढ़ चुका है. जबकि, पिछले एक महीने में 1.18% और 6 महीने में यह स्टॉक 6.69% गिर चुका है। इस साल अब तक भी इस स्टॉक में 12.54% की गिरावट देखने को मिली। पिछले 1 साल में भी यह स्टॉक 11.62% गिर चुका है. वहीं, इस स्टॉक के 52 वीक लो की बात करें तो वह 2.18 रुपए और 52 वीक हाई 4.24 रुपए है।
विसागर पॉलीटेक्स लिमिटेड (Visagar Polytex Ltd)
विसागर पॉलीटेक्स का शेयर आज 15.71% की तेजी के साथ 0.81 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में यह स्टॉक 9.46% बढ़ चुका है. हालांकि, पिछले 1 महीने में इस स्टॉक में 2.41%, 6 महीने में 8.99% और इस साल अब तक 22.86% की गिरावट देखने को मिली। पिछले 1 साल में भी यह स्टॉक 28.32% गिर चुका है। विसागर पॉलीटेक्स के शेयर का 52 वीक लो 0.60 रुपए और 52 वीक हाई 1.34 रुपए है।
पेनी स्टॉक्स खरीदने के पहले क्या-क्या देखना चाहिए?
- कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ देखें : पेनी स्टॉक्स अक्सर छोटी कंपनियों के होते हैं। निवेश से पहले कंपनी के बैलेंस शीट, प्रॉफिट-लॉस स्टेटमेंट और कर्ज की स्थिति जरूर देखें। कंपनी अगर लगातार घाटे में है या बहुत ज्यादा कर्ज ले रखी है, तो निवेश जोखिमपूर्ण हो सकता है।
- कंपनी का बिजनेस मॉडल समझें : सिर्फ सस्ता शेयर होने के कारण खरीदना खतरनाक हो सकता है। यह जानना जरूरी है कि कंपनी कौन सा प्रोडक्ट या सर्विस बेचती है और उसका मार्केट में कितना स्कोप है। भविष्य में ग्रोथ की संभावना ज्यादा होनी चाहिए।
- लिक्विडिटी और ट्रेडिंग वॉल्यूम : पेनी स्टॉक्स में अक्सर कम ट्रेडिंग वॉल्यूम होता है। इसका मतलब है कि आप कभी-कभी शेयर को आसानी से नहीं बेच पाएंगे। इसलिए निवेश से पहले डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम और शेयर की लिक्विडिटी जरूर चेक करें।
- प्राइस वॉलैटिलिटी : पेनी स्टॉक्स बहुत जल्दी ऊपर-नीचे हो सकते हैं। इसलिए सिर्फ ‘सस्ता’ देखकर निवेश करना जोखिमपूर्ण होता है। स्टॉक का पिछला प्राइस मूवमेंट और वॉलैटिलिटी देखना जरूरी है।
- कंपनी की रीपुटेशन और मैनेजमेंट : कंपनी का मैनेजमेंट और उसका ट्रैक रिकॉर्ड भी महत्वपूर्ण है। विश्वसनीय और अनुभवी मैनेजमेंट वाली कंपनी में निवेश करना जोखिम को कम कर सकता है।
- निवेश का लक्ष्य तय करें : पेनी स्टॉक्स में निवेश शॉर्ट-टर्म या स्पेकुलेटिव हो सकता है। इसलिए अपने निवेश का मकसद और समयावधि पहले तय करें।
डिस्क्लेमर: यह खबर सिर्फ जानकारी देने के लिए है. इसमें बताए गए किसी भी शेयर को खरीदने, बेचने या रखने की सलाह नहीं दी जा रही है. शेयर बाजार में निवेश में हमेशा खतरा रहता है, इसलिए कोई भी कदम उठाने से पहले अच्छे से सोचें व समझें. इसके साथ ही फाइनेंस एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Source: Economic Times