Hindustan Zinc Ltd के शेयर सोमवार को 426.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 1.81 लाख करोड़ रुपए है. यह कंपनी हाई डिविडेंड यील्ड के लिये जानी जाती है. इसकी डिविडेंड यील्ड 5.69% है. पिछले 12 माह में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने प्रति शेयर 29.00 रुपए का इक्विटी लाभांश घोषित किया है.
कंपनी प्रोडक्शन बढ़ाना चाहती है
फाइलिंग डेटा के अनुसार हिंदुस्तान ज़िंक के बोर्ड ने 10 MTPA (मिलियन टन प्रति वर्ष) क्षमता वाला टेलिंग रीप्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने को मंज़ूरी दे दी है क्योंकि ज़िंक उत्पादक अपनी क्षमता को दोगुना करना चाहता है. कंपनी टेलिंग डंप से मेटल निकालने के उद्देश्य से 3,823 करोड़ रुपये तक का पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) करेगी.
कंपनी ने बीएसई को दी गई सूचना में बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 18 अगस्त, 2025 को आयोजित अपनी बोर्ड बैठक में कंपनी की समग्र 2X विकास योजना (अर्थात क्षमता को दोगुना करना) के हिस्से के रूप में 10 एमटीपीए टेलिंग्स रिप्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना को मंजूरी दे दी है.
कंपनी ने यह भी दावा किया कि यह ‘अपनी तरह का अनूठा’ प्लांट पारंपरिक गीले अवशेष निपटान से जुड़े पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने में मदद करेगा और हिंदुस्तान जिंक की समग्र खनिज वसूली को भी बढ़ाएगा.
चार्ट पर कैसा दिख रहा है स्टॉक
हिंदुस्तान ज़िंक के शेयर प्राइस जून माह में 546 रुपए के लेवल से नीचे गिरकर 410-430 रुपए की रेंज में कंसोलिडेट कर रहे हैं.स्टॉक में पिछले एक साल में 15% की गिरावट आई है. पिछले पांच वर्षों में जिंक उत्पादक कंपनी के शेयरों ने शेयर बाजार के निवेशकों को उनके निवेश पर 88% से ज़्यादा का मुनाफ़ा दिया है.
हालांकि अब सपोर्ट लेवल से स्टॉक ऊपर आ सकता है. हिंदुस्तान ज़िंक के स्टॉक के लिए अब 410 रुपए का लेवल अहम सपोर्ट लेवल है. यह लेवल ब्रेक नहीं हुआ तो स्टॉक में बाइंग आ सकती है.
ऊपर की ओर 440-450 की रेंज सेलिंग ज़ोन साबित हो सकता है, जिसके पार जाने पर स्टॉक में नई तेज़ी आ सकती है, जो उसे 470-480 रुपए के लेवल तक ले जा सकती है.
Source: Economic Times