Closing Bell: GST रिफॉर्म से शेयर बाजार में दिखा जोश, इन स्टॉक्स में जोरदार तेजी

GST रिफॉर्म की खबर से कारोबारी हफ्ते के पहले सेशन में भारतीय शेयर बाजार में शानदार जोश देखने को मिला. सोमवार को दिनभर के कामकाज के बाद सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकप शेयरों में खरीदारी दिखी. ऑटो और खपर से जुड़े सभी शेयरों में तेजी रही. इसके अलावा रियल एस्टेट, मेटल, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए. हालांकि, IT, फार्मा और एनर्जी शेयरों पर दबाव देखने को मिला.

सभी फ्रंटलाइन इंडेक्स में 1% से ज्यादा तेजी दिखी. निफ्टी इंट्राडे में 25,000 के पार जाने में कामयाब रहा. मजबूत सेशन में भी डिफेंसिव स्टॉक्स में कमजोरी दिखी. IT इंडेक्स करीब 1% नीचे फिसला.
किस स्तर पर बंद हुआ बाजार?

सोमवार को पूरे सेशन के कामकाज के बाद सेंसेक्स 676 अंक बढ़कर 81,274 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 246 अंक चढ़कर 24,877 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक इंडेक्स 393 अंकों की तेजी के साथ 55,735 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 609 अंकों की तेजी के सात 57,113 के स्तर पर बंद हुआ.
किन स्टॉक्स में दिखा एक्शन
ऑटो, FMCG और सीमेंट स्टॉक्स में 3-9% की तेजी दिखी. GST कटौती की उम्मीद से Eicher Motors, M&M, Bajaj Auto, Hero MotoCorp 3-9% की बढ़त के साथ बंद हुए. DGTR की ओर से तीन के लिए सेफगार्ड ड्यूटी लागू होने के बाद स्टील स्टॉक्स में तेजी दिखी. निफ्टी मेटल इंडेक्स 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ. FMCG से HUL, Trent और Nestle में सबसे ज्यादा बढ़त रही.
पहली तिमाही में मजबूत नतीजों के बाद पॉजिटिव ब्रोकरेज नोट पर Ashok Leyland करीब 8% की बढ़त के साथ बंद हुआ. AC, Fridge और वॉशिंग मशीन में GST कटौती की वजह से ये स्टॉक्स 8% की बढ़त के साथ बंद हुआ. Vodafone Idea का घाटा कम होने के बाद करीब 6% की बढ़त के साथ बंद हुआ. Astral और Supreme Industries 2-3% की बढ़त के साथ बंद हुए.
Glenmark Pharm पहली तिमाही में निराशा के बाद यह 3% गिरकर बंद हुआ. पेट्रो प्रोडक्ट्स GST के दायरे में आ सकते हैं, जिसकी वजह से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयर में 1-2% की गिरावट दिखी.

Source: CNBC