Vedanta Share Target Price: शेयर बाजार में आज खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली है। इसके शेयर आज के कारोबार में 1.82%की बढ़ोतरी के साथ 438.05 के लेवल पर बंद हुए। इस स्टॉक में पिछले एक महीने में भारी उतार चढ़ाव देखा गया है। लेकिन ब्रोकरेज इस पर बुलिश बने हुए हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का अनुमान है कि वेदांता लिमिटेड के शेयर अगले एक साल की अवधि में निवेशकों को 13 प्रतिशत या इससे अधिक का मुनाफा दे सकते हैं।
पहली तिमाही में मध्यम रहा प्रदर्शन
ब्रोकरेज फर्म जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने वेदांता पर अपनी कवरेज शुरू की है। सोमवार को ब्रोकरेज फर्म एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें वेदांता के शेयरों में 13 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है और नया निवेशकों के लिए नया टार्गेट प्राइस दिया है। यह टार्गेट शुक्रवार को बंद भाव पर दिया गया है। ब्रोकरेज ने कहा, वेदांता का वेदांता का वित्तीय प्रदर्शन फाइनेंशियल ईयर 26 की पहली तिमाही में मध्यम रहा, जिसका कारण कमोडिटी की कीमतों में उतार-चढ़ाव और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में होने वाले बदलाव है।
ये है नया टार्गेट प्राइस
जियोजीत इन्वेस्टमेंट ने आगे कहा, बड़ी आर्थिक चुनौतियों के बावजूद घरेलू मांग मज़बूत रही, जिससे मार्केट के प्रीमियम को सपोर्ट मिला। ऑपरेशनल एक्सीलेंस और कास्ट डिसिप्लिन के कारण प्रमुख बिजनेसों में मार्जिन मज़बूत रहा। कंपनी की अपनी कैपिटल कैपिसिटी में सुधार और कर्ज मुक्त होने के प्रति प्रतिबद्धता, साथ ही एक मज़बूत व्यावसायिक मॉडल, मज़बूत प्रशासनिक ढाँचा और पारदर्शी खुलासे, वेदांता को चुनौतियों का सामना करने और उद्योग में अवसरों का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में रखते हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने वेदांता के शेयर की रेटिंग को 4.6 गुना फाइनेंशियल ईयर 2027 के EV/EBITDA के आधार पर अपग्रेड करते हुए 485 रुपये का नया टार्गेट दिया है।
1 साल से शेयरों पर दबाव
बता दें कि वेदांता लिमिटेड के शेयर पिछले एक महीने की अवधि में करीब 2 फीसदी की गिरावट दर्ज किए हैं, जबकि 6 महीने के दौरान निवेशकों को लगभग 5 प्रतिशत का फायदा हुआ है। हालांकि, 2025 में अब तक इसने नुकसान ही देखा है। इस साल यह 1.44 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है। वहीं, एक वर्ष की अवधि में भी 1 फीसदी नुकसान झेला है। कुल मिलाकर इस पर एक साल से दबाव बना हुआ है। हालांकि, पांच साल के दौरान निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न भी मिला है। इस अवधि में इसके शेयरों ने 235 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint