कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज की buy रेटिंग
कई ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयरों पर नए टारगेट प्राइस के साथ buy रेटिंग दी है. यूबीएस ने अशोक लेलैंड पर खरीदारी की राय दी है, जिसके लिए प्रति शेयर 150 रुपये का प्राइस टारगेट दिया गया है. कहा गया है कि कंपनी ने जून तिमाही में भी शानदार प्रदर्शन किया है.
कंपनी ने अर्निंग कॉल में बताया कि मैनेजमेंट को उम्मीद है कि मीडियल हैवी कमर्शियल व्हीकल्स (MHCV) इडस्ट्री मिड सिंगल डिजिट में बढ़ेगी. लाइट कमर्शिल व्हीकल्स (LCV) की ग्रोथ थोड़ी अधिक होने की संभावना है. कंपनी ने अगले 12 महीनों में Ohm Mobility में 300 करोड़ रुपये के निवेश योजना बनाई है, जो बसों और ऑपरेशन दोनों को कवर करेगा.
गोल्डमैन सैक्स ने खरीदारी की राय
गोल्डमैन सैक्स ने अशोक लेलैंड पर खरीदारी की राय (Buy Rating) दी है. शेयर पर प्रति शेयर 140 रुपये का प्राइस टारगेट रखा गया है. ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2026-2028 के प्रति शेयर आय (EPS) अनुमानों को 7 फीसदी तक बढ़ा दिया है. ब्रोकरेट सिटी ने भी शेयर पर खरीदारी की राय दी है, जिसमें प्रति शेयर 140 रुपये का प्राइस टारगेट रखा गया है. हालांकि जेफरीज ने अशोक लेलैंड पर Hold रेटिंग दी है, जिसमें प्रति शेयर 120 रुपये का प्राइस टारगेट रखा गया है.
शेयर का प्रदर्शन
अशोक लेलैंड के शेयर सोमवार को लगभग 9 फीसदी चढ़कर 132.9 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए. दोपहर करीब 12 बजे स्टॉक 8.5 पीसदी ऊपर 132.34 रुपये प्रति शेयर पर था. कंपनी के शेयर में इस साल अब तक 19 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC