क्या हुआ आज मार्केट मेंसेंसेक्स और निफ्टी में उछाल: पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस भाषण में कहा कि दिवाली तक अगली पीढ़ी के GST सुधारों का ऐलान किया जाएगा. इसके बाद सेंसेक्स 1,000 अंक चढ़ा और निफ्टी 25,000 के पार निकल गया.
S&P अपग्रेड का असर: 14 अगस्त को S&P Global ने भारत की क्रेडिट रेटिंग ‘BBB-’ से बढ़ाकर ‘BBB’ कर दी. इसके बाद टॉप 10 फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस की रेटिंग भी अपग्रेड हुई. इससे निवेशकों का भरोसा और बढ़ा.
कौन-कौन से शेयर चमके-टॉप गेनर: आनंद राठी वेल्थ में 5% तक की छलांग लगकर शेयर ₹2,839 पर पहुंचा.AMC स्टॉक्स: HDFC AMC और NAM-India में 4% तक की तेजी.एक्सचेंज स्टॉक्स: MCX और UTI AMC में 2% की बढ़त, जबकि CDSL, Angel One और BSE 1% से ज्यादा चढ़े.
अन्य: Motilal Oswal, CAMS, 360 One WAM और IEX में 1% तक की तेजी.
तेज़ी की इस लहर में Nuvama और KFintech के शेयर दबाव में रहे और करीब 1% गिरे. कुल मिलाकर, S&P अपग्रेड + GST रिफॉर्म्स की उम्मीद ने कैपिटल मार्केट स्टॉक्स में नई जान फूंक दी.
Source: CNBC