रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्ति की उम्मीदों के बीच सोना-चांदी की कीमतों में उछाल, खरीदने से पहले चेक कर लें ताजा रेट

Gold Silver Rate Today on 18 August 2025: शेयर बाजार के साथ-साथ आज डोमैस्टिक फ्यूचर मार्केट में सोना-चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। ग्लोबल लेवल पर टेंशन कम होने और रूस-यूक्रेन संधर्ष समाप्त होने की उम्मीदों की वजह से निवेशक खरीदादी कर रहे हैं। आज सुबह 10:30 बजे के करीब मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 3 अक्टूबर की एक्सपायरी वाला सोना 0.19% की बढ़ोतरी के साथ 1,00,032 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, 5 सितंबर की एक्सपायरी वाली चांदी 0.18% मजबूत होकर 1,14,144 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर रही थी।

बुलियन मार्केट में सोना-चांदी का ताजा रेट

इसके अलावा, बुलियन मार्केट में 99% प्योर सोना 1,00,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा था, जबकि 22 कैरेट सोना 91,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। चांदी (999 शुद्धता) की कीमत 1,14,610 रुपये प्रति किलोग्राम रही। MCX पर सोना 1,00,032 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,14,144 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। ध्यान दें इन कीमतों में मेकिंग चार्ज और GST नहीं जुड़ा हुआ है।

देश प्रमुख शहरों में सोने-चांदी का भाव

मुंबई में बुलियन सोना 1,00,050 रुपये प्रति 10 ग्राम बेचा जा रहा है, जबकि बुलियन चांदी की कीमत 1,14,450 रुपये प्रति किलोग्राम है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुलियन सोना 99,920 रुपये प्रति 10 ग्राम बेच जा रहा है, जबकि बुलियन चांदी1,14,240 रुपये प्रति किलोग्राम बेची जा रही है, जबकि हैदराबाद में बुलियन सोना 1,00,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा है, जबकि चांदी 1,14,157 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है। कोलकाता की बात करें, तो यहां बुलियन गोल्ड 99,960 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बेचा जा रहा है, जबकि चांदी की कीमत 1,14,157 रुपये प्रति किलोग्राम है। इसके अलावा, बेंगलुरू में आज बुलियन सोने की कीमत 1,00,180 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चांदी 1,14,157 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेची जा रही है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint