SBI Mutual Fund
भारत की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी ने जुलाई में बड़ी मात्रा में भारतीय कंपनियों के शेयर खरीदे हैं. इनमें भारतीय स्टेट बैंक के 2,322 करोड़ रुपये, ओबेरॉय रियल्टी के 930 करोड़ रुपये और टाटा स्टील के 701 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. वहीं दूसरी ओर, इसने सन फार्मा के 863 करोड़ रुपये, मुथूट फाइनेंस के 709 करोड़ रुपये और एचडीएफसी एएमसी के 336 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. इसने दो नए आईपीओ, एंथम बायो और एनएसडीएल में भी निवेश किया है, जबकि रेमंड रियल्टी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है.
HDFC Mutual Fund
जुलाई में, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने भारतीय स्टेट बैंक (1,510 करोड़ रुपये), बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (918 करोड़ रुपये) और एचसीएलटेक (894 करोड़ रुपये) के शेयरों की हिस्सेदारी खरीदी है. साथ ही, इसने सोलर इंडस्ट्रीज (1,163 करोड़ रुपये), एलएंडटी (601 करोड़ रुपये) और एमसीएक्स (488 करोड़ रुपये) के शेयर बेचे हैं. एसबीआई म्यूचुअल फंड की तरह ही इसने एंथम बायो और एनएसडीएल के नए आईपीओ में भी निवेश किया, लेकिन एपिग्रल में अपनी पूरी हिस्सेदारी को बेच दिया है.
Kotak Mutual Fund
जुलाई में, कोटक म्यूचुअल फंड ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों (1,209 करोड़ रुपये), एचसीएलटेक (877 करोड़ रुपये), और चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट (777 करोड़ रुपये) में बड़ी खरीदारी की है. इसने भारती एयरटेल (519 करोड़ रुपये), वरुण बेवरेजेज (487 करोड़ रुपये), और कजारिया सेरामिक्स (475 करोड़ रुपये) में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेची है. इसने नई कंपनियों, एंथम बायो और ट्रैवल फूड सर्विसेज में भी निवेश किया, जबकि जीपीटी हेल्थकेयर में अपनी पूरी हिस्सेदारी को बेच दिया है.
ICICI Prudential MF
जुलाई में, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (3,542 करोड़ रुपये), इंफोसिस (2,783 करोड़ रुपये) और एक्सिस बैंक (2,249 करोड़ रुपये) जैसी बड़ी कंपनियों में बड़ा निवेश किया. इसने इंटरग्लोब एविएशन (1,498 करोड़ रुपये), इटरनल (810 करोड़ रुपये) और कमिंस इंडिया (710 करोड़ रुपये) के शेयर बेचे हैं. फंड ने ट्रैवल फूड सर्विसेज और एंथम बायो जैसी नई कंपनियों में भी निवेश किया है, जबकि यूनिकेम लैब्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी को बेच दिया है.
Source: Economic Times