GST 2.0 Impact on Stock Market : जीएसटी रिफॉर्म की उम्मीदों में शेयर बाजार में एक्शन शुरू हो गया है. आज 18 अगस्त 2025 के कारोबार में ऑटोमोबाइल्स, रिटेल, कंज्यूमर और एफएमसीजी समेत उन सभी सेक्टर्स में तेजी देखने को मिल रही है, जिनमें जीएसटी सुधारों का फायदा मिलने की उम्मीद है. आज मारुति सुजुकी, हीरो मोटाकॉर्प, नेस्ले इंडिया, डाबर इंडिया, PGEL, बजाज ऑटो, M&M, हैवेल्स और Tata Motors के शेयरों में 10% तक उछाल देखने को मिला है. ये शेयर जिन सेक्टर्स से जुड़े हैं, उन सेक्टर्स में जीएसटी दरों को घटाए जाने की उम्मीद है.
GST 2.0: जीएसटी रेट कट से ये चीजें होंगी सस्ती? ये है फुल लिस्ट
किन शेयरों में कितनी तेजी
PG Electroplast : 10%
MARUTI : 8.50%
Hero MotoCorp : 8.0%
ब्लू स्टार : 8.0%
टीवीएस मोटर्स : 7.5%
अशोक लेलैंड : 7.5%
AMBER : 7.5%
VOLTAS : 7.5%
NESTLEIND : 7%
बाटा इंडिया : 7.0%
हैवेल्स : 5.5%
M&M : 5.0%
डाबर इंडिया : 5.0%
HUL : 4.0%
BRITANNIA : 4.0%
आज के कारोबार में ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, अशोक लेलैंड और टीवीएस मोटर्स विनर रहे. इनमें 7.5 से 8.5 फीसदी तेजी देखने को मिली.
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट का शेयर आज 10 फीसदी मजबूत हुआ है. ब्लू स्टार में 8 फीसदी तेजी है. AMBER, VOLTAS, NESTLEIND और बाटा इंडिया में भी 7 से 7.5 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है.
क्या है सरकार की योजना
पीएम मोदी ने 15 अगस्त को एलान किया कि GST रेट में रिफॉर्म किया जाएगा. नया GST ढांचा दिवाली तक आ सकता है. सेकंड जेनरेशन GST रिफॉर्म का उद्देश्य हाउसहोल्ड इनडायरेक्ट टैक्स का बोझ कम करने के अलावा कंजम्पशन को बढ़ावा देना है. मकसद ये भी है कि टैक्स सिस्टम को आसान बनाया जाए और मिडिल क्लास परिवारों के खर्च को कम किया जाए. कंपनियों को उम्मीद है कि जीएसटी रेट कम होने से उनकी बिक्री बढ़ेगी, जिससे उनकी आमदनी पर पॉजिटिव असर होगा. माना जा रहा है कि कुछ सेक्टर पर जीएसटी रेट 28 से घटकर 18 फीसदी हो जाएगा.
किन सेक्टर्स को मिलेगा ज्यादा फायदा
कंज्यूमर स्टेपल्स : मांग बढ़ेगी, कच्चे माल की लागत घटेगी
ऑटोमोबाइल्स : खासकर 4-व्हीलर गाड़ियां
सीमेंट सेक्टर
होटल सेक्टर : जिनके कमरे का किराया 7,500 रुपये से कम है.
रिटेल (खासकर फुटवियर)
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स : खासकर AC बनाने वाली कंपनियां
लॉजिस्टिक्स और क्विक कॉमर्स
EMS (इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज) : ACs की डिमांड और बढ़ सकती है.
Source: Financial Express