Stock Market Rally Today: शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। ग्लोबल लेवल पर टेंशन कम होने और कुछ अच्छी खबरों ने निवेशकों का उत्साह बढ़ाया है। दरअसल, हाल ही में अमेरिकी प्रेसिंडेंट और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात हुई, जिसके बाद से रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने की उम्मीद बढ़ गई है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत पर सेकेंड्री टैरिफ पर दोबार विचार करने का बयान और S&P की ओर से भारत की रेटिंग में सुधार ने बाजार को गुलजार किया है।
सेंसेक्स 1100 अंकों की भारी तेजी
आज सुबह सेंसेक्स 1,000 अंकों से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ 81,619.59 के हाई लेवल तक पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 1.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 24,957.55 के हाई लेवल पर पहुंच गया। सुबह 9:30 बजे तक सेंसेक्स 1,084 अंक या 1.34% की बढ़ोतरी के साथ 81,682 के लेवल पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 351 अंक या 1.43% उछलकर 24,983 पर ट्रेड कर रहा था।
BSE कंपनियों का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ बढ़ा
आज के कारोबार में केवल बड़े शेयरों में ही खरीददारी नहीं हो रही है, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी उड़ान भर रहे हैं। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप 1 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है। इस उछाल की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 5 लाख करोड़ रुपये का भारी उछाल आया है। यह 445 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 450 लाख करोड़ रुपये हो गया।
GST पर मिलेगा दिवाली गिफ्ट
दरअसल, देश के 79 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST में नेस्ट जनरेशन के सुधारों का ऐलान किया, जिसने बाजार के सेंटीमेंट को बदला है। उन्होंने कहा, “GST स्ट्रक्चर में नए सुधार लाए जाएंगे। इस दिवाली, ये सुधार लोगों के लिए दोहरी खुशी लेकर आएंगे और उनका जश्न और बढ़ाएंगे।”
Source: Mint