Brokerage stock reports: धमाकेदार रिपोर्ट में जानिए क्यों सबसे बड़ा रिस्क इन शेयरों में हैं

आज की मार्केट रिपोर्ट्स में कई दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने बड़े स्टॉक्स पर अपनी राय रखी है. Glenmark Pharma से लेकर Vodafone Idea, Ashok Leyland, Mahindra & Mahindra और BPCL तक – कंपनियों के नतीजों, स्ट्रैटेजी और सेक्टर ट्रेंड्स पर नए टारगेट और कॉल दिए गए हैं. कुछ स्टॉक्स पर तेजी की उम्मीद है तो कुछ में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. आइए जानते हैं किस रिपोर्ट में क्या खास है और निवेशकों को कहां रखना चाहिए ध्यान.

Glenmark Pharma (Nomura) – Target ₹1,500, रेटिंग न्यूट्रल है-कंपनी के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे. Revenue 7% और EBITDA 13% अनुमान से कम रहा. Net profit पर भी ₹320 करोड़ के Exceptional Loss का असर दिखा. सिर्फ US बिज़नेस उम्मीदों पर खरा उतरा, जबकि इंडिया में ग्रोथ 4% और यूरोप-EMs फ्लैट रहे. हां, Gross Margin 311 bps YoY बढ़ा है.
Vodafone Idea (UBS) – Neutral, Target ₹8.5- Q1 broadly in-line रहा. ARPU हल्का बढ़कर ₹165 पहुंचा, लेकिन Net loss ₹6,610 करोड़ अनुमान से कहीं ज्यादा निकला. कंपनी का Capex Q1 में घटकर ₹2,440 करोड़ रहा.

United Spirits (USL)-JPMorgan: Overweight रेटिंग के साथ Target ₹1,600  रुपये है. रिपोर्ट बताती हैं कि  Maharashtra tax hike से FY26/27 EBITDA 5-6% घटाया.
Macquarie: Underperform रेटिंग के साथ Target ₹1,250  है. Growth targets बरकरार, पर Maharashtra impact festive season तक साफ होगा.
Goldman Sachs (GS): Buy की रेटिंग के साथ Target ₹1,575 का है. Q1 टॉपलाइन उम्मीद से बेहतर, FY27 में UK-FTA से ग्रोथ और margin को सहारा.
Mahindra & Mahindra (Nomura) – Buy, Target ₹3,736 है. कंपनी ने Global Vision 2027 Strategy पेश की, जिसमें नया NU_IQ Modular SUV Platform और 4 कॉन्सेप्ट SUVs लॉन्च किए. इनका प्रोडक्शन 2027 से शुरू होगा.
Ashok Leyland पर तीन रिपोर्ट आई है.
Jefferies: Hold रेटिंग Target ₹120  का है. Truck demand सुस्त, पर EBITDA 6% YoY ग्रोथ.
UBS: Buy रेटिंग और Target ₹150 का है . Margin beat, MHCV + LCV में Mid-single digit growth की उम्मीद.

Goldman Sachs: Buy रेटिंग के साथ Target ₹140 का है. Volume growth guidance बरकरार, EPS estimates 7% तक बढ़ाए.
Citi: Buy रेटिंग के साथ Target ₹140 का है. Q2 से heavy-duty trucks की डिमांड बढ़ने की उम्मीद.
CLSA: Upgrade to Outperform रेटिंग के साथ Target ₹136 का है. Margin 11.1%, cost cuts और non-CV revenue से सहारा.
Max Healthcare (Jefferies) – Buy, Target ₹1,500-Q1 mixed रहा – Revenue beat, EBITDA in-line, PAT miss. Like-to-like sales 16% बढ़ीं. FY26 में 1,500 नए बेड्स जोड़ने की योजना, margin पर असर सीमित रहेगा.
Anupam Rasayan (Jefferies) – Underperform, Target ₹625-Q1 estimates से बेहतर रहा. Management ने FY26 में 30% ग्रोथ का गाइडेंस दिया है. Order book ₹14,600 करोड़ पर पहुंची.
BPCL-Jefferies: Buy | Target ₹410 | EBITDA estimate से 16% नीचे, पर LPG compensation earnings को सहारा देगा.Nomura: Buy | Target ₹430 | Q1 strong रहा, Russian crude sourcing 30%+ रहेगा.
Deepak Nitrite (Kotak) – Add, Target ₹1,950-Q1 कमजोर रहा. US tariffs ने और अनिश्चितता बढ़ाई. Kotak ने EPS estimate 17-19% घटाए.
निवेशकों के लिए- Green Zone (पॉजिटिव): Cement (Ultratech, Ambuja, JSW Cement), Insurance (Star Health, HDFC Life, Niva Bupa), M&M, Max Healthcare, BPCL, Anupam Rasayan. Neutral Zone: Glenmark Pharma, Vodafone Idea.
Cautious Zone: United Spirits (USL), Deepak Nitrite.Red Zone: Gaming stocks जैसे Nazara (Sins Tax का खतरा).
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC