जीएसटी में बड़े बदलाव की तैयारी!
बीते 15 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से पूरे देश को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संबोधित किया है इस दौरान उन्होंने जीएसटी में बड़े सुधार और बदलाव की योजना की घोषणा किया है जिसका असर आम लोगों के इस्तेमाल में होने वाले प्रोडक्ट पर देखने को मिलेगा। यह पॉजिटिव खबर आज शेयर मार्केट को नई दिशा दे सकता है। विशेषकर एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों पर असर देखने को मिल सकता है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा है कि साल 2025 के अंत तक देश का पहला मेड इन इंडिया चिप बनकर तैयार हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अब चिप बनाने के मामले पर इस समय मिशन मोड अपना चुका है और साल के अंत तक पहले घरेलू चिप तैयार हो जाएगी। प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद आज सेमीकंडक्टर, चिप डिजाइन और इलेक्ट्रॉनिक सप्लाई चैन से जुड़े हुए कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है।
पुतिन और ट्रंप मीटिंग का असर
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के अलास्का राज्य में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है। कई मीडिया आउटलेट्स में छपी खबरों के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान पुतिन और ट्रंप के बीच में रूस यूक्रेन वॉर के सीजफायर को लेकर के बातचीत हुई है। ये फैक्टर भी सोमवार को बाजार पर अपना असर छोड़ सकता है।
एसएंडपी ने दी पॉजिटिव न्यूज़
अमेरिका के मशहूर क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (स्टैंडर्ड एंड पूअर्स) ने भारत के एक बड़ी पॉजिटिव खबर सुनाई है। दरअसल एसएंडपी ने भारत की सावरेन क्रेडिट रेटिंग को ट्रिपल बी यानी BBB कर दिया है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी के इस डिसीजन के पीछे की मुख्य वजह भारत में महंगाई को लेकर के आरबीआई के द्वारा मौजूदा समय में पालन किया जा रही है। अनुकूल मौद्रिक नीति को माना जा रहा है। रेटिंग एजेंसी की इस डिसीजन के बाद संभवत फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर भारत की बाजार की ओर आकर्षित हो सकते हैं।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times