Share News: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को मिले ₹1402 करोड़ के नए ऑर्डर – शेयर पर रखें नजर

ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी KEC International लिमिटेड ने रविवार (17 अगस्त) को जानकारी दी है कि कंपनी ने अपने प्रमुख बिजनेस वर्टिकल्स में कुल 1402 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर प्राप्त किए हैं. ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) सेगमेंट में कंपनी ने भारत के एक बड़े प्राइवेट प्लेयर से 765 KV ट्रांसमिशन लाइन प्रोजेक्ट हासिल किया. कंपनी को इसके अलावा अमेरिका में टावर, हार्डवेयर और पोल्स की सप्लाई के लिए भी ऑर्डर मिले हैं.

कंपनी ने कहा कि उसके सिविल बिजनेस को नॉर्थ इंडिया के एक प्रतिष्ठित रियल एस्टेट डेवलपर से हाई-राइज रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए रिपीट ऑर्डर मिला है. केबल्स एंड कंडक्टर्स बिजनेस में KEC इंटरनेशनल ने घरेलू और विदेशों के मार्केट के लिए कई ऑर्डर प्राप्त किए.
कंपनी का बयान

कंपनी के MD और CEO विमल केजरीवाल ने कहा “हमें अपने बिजनेस में ऑर्डर जीतने पर खुशी है. भारत T&D बिजनेस में हमने एक प्रतिष्ठित प्राइवेट प्लेयर से ऑर्डर हासिल कर अपने कस्टमर बेस का विस्तार किया है.” उन्होंने कहा “हमें बिल्डिंग्स एंड फैक्ट्रिज (B&F) सेगमेंट में भारत के एक लीडिंग प्राइवेट डेवलपर से रिपीट ऑर्डर मिलने से भी उत्साह मिला है.”
शेयर का प्रदर्शन
गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.99 फीसदी की गिरावट के साथ 777 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 5.86 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC