₹1 से लेकर ₹9 की कीमत वाले ये 5 पेनी स्टॉक है बड़े कमाल के, पिछले एक महीने में दिया 47% का जबरदस्त रिटर्न

नई दिल्ली: पेनी स्टॉक्स हमेशा से ही छोटे निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे हैं. कम कीमत में अधिक शेयर खरीदने की चाह में निवेशक इनमें पैसा लगाते हैं. हालांकि, इन स्टॉक में जोखिम भी अधिक होता है, क्योंकि इनमें लिक्विडिटी कम, पारदर्शिता कमजोर और उतार-चढ़ाव ज्यादा होता है. फिर भी, अगर निवेशक इन स्टॉक में निवेश करते समय सही स्ट्रैटजी अपनाएं तो वे तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.

ऐसे में हमने आपके लिए उन 5 पेनी स्टॉक की लिस्ट बनाई है, जिन्होंने अपने निवेशकों को पिछले एक महीने में जबरदस्त रिटर्न दिया है. इनमें 1 रुपये से लेकर 9 रुपये की कीम वाले पेनी स्टॉक शामिल है और उनका मार्केट कैप भी 1000 करोड़ रुपये से भी कम है.

Avance Technologies

इस लिस्ट में पहला नाम एवांस टेक्नोलॉजीज का आता है. इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को पिछले एक महीने में 37.50 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. गुरुवार को इस पेनी स्टॉक में 1.85 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था, जिससे यह 1.65 रुपये की कीमत पर लॉक हुआ था. इस स्टॉक का मार्केट कैप 327.92 करोड़ रुपये का है.

Padam Cotton Yarns

इस लिस्ट में दूसरा नाम पदम कॉटन यार्न का आता है. इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को पिछले एक महीने में 46.54 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. गुरुवार को इस पेनी स्टॉक में 1.90 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था, जिससे यह 9.10 रुपये की कीमत पर लॉक हुआ था. इस स्टॉक का मार्केट कैप 117.48 करोड़ रुपये का है.

Sellwin Traders

इस लिस्ट में तीसरा नाम सेलविन ट्रेडर्स लिमिटेड का आता है. इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को पिछले एक महीने में 16.43 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. गुरुवार को इस पेनी स्टॉक में 1.99 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था, जिससे यह 9.21 रुपये की कीमत पर लॉक हुआ था. इस स्टॉक का मार्केट कैप 211.76 करोड़ रुपये का है.

Indian Infotech and Software

इस लिस्ट में चौथा नाम इंडियन इन्फोटेक और सॉफ्टवेयर का आता है. इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को पिछले एक महीने में 23 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. गुरुवार को इस पेनी स्टॉक में 0.85 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था, जिससे यह 1.18 रुपये की कीमत पर लॉक हुआ था. इस स्टॉक का मार्केट कैप 199.35 करोड़ रुपये का है.

Epuja Spiritech Ltd

इस लिस्ट में पांचवां नाम एपुजा स्पिरिटेक लिमिटेड का आता है. इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को पिछले एक महीने में 21 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. हालांकि गुरुवार को इस पेनी स्टॉक में 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा था, जिससे यह 3.61 रुपये की कीमत पर लॉक हुआ था. इस स्टॉक का मार्केट कैप 32.15 करोड़ रुपये का है.

Source: Economic Times