इसके साथ ही, इस हफ्ते बेंचमार्क इंडेक्स में पांच दिनों में से दो दिन गिरावट भी देखी गई. लेकिन इसके बावजूद कुछ स्मॉलकैप स्टॉक ऐसे भी है, जिनमें इस हफ्ते लगातार तेज़ी देखने को मिली.
HBL Engineering
इस लिस्ट में पहला नाम एचबीएल इंजीनियरिंग का आता है. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक में 29 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई है. हालांकि गुरुवार को इस स्टॉक में 0.28 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी और यह 761 रुपये की कीमत पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 787 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 405 रुपये है.
Dreamfolks Services
इस लिस्ट में दूसरा नाम ड्रीमफोल्क सर्विसेज का आता है. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक में 24 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई है. हालांकि गुरुवार को इस स्टॉक में 0.99 प्रतिशत की गिरावट आई थी और यह 150 रुपये की कीमत पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 522 रुपये है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 123 रुपये है.
SML Isuzu
इस लिस्ट में तीसरा नाम एसएमएल इसुजु का आता है. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक में 18 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई है. गुरुवार को इस स्टॉक में 4.78 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई, जिससे यह स्टॉक 4319 रुपये पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 4328 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 1028 रुपये है.
Craftsman Automation
इस लिस्ट में चौथा नाम क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन का आता है. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक में 11 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई है. गुरुवार को इस स्टॉक में 0.28 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई, जिससे यह स्टॉक 7033 रुपये पर लॉक हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 7248 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 3700 रुपये है.
Pitti Engineering
इस लिस्ट में पांचवां नाम पिट्टी इंजीनियरिंग लिमिटेड का आता है. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक में 10 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई है. गुरुवार को इस स्टॉक में 1.04 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई, जिससे यह स्टॉक 975 रुपये पर लॉक हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 1512 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 838 रुपये है.
Source: Economic Times