New IPOs in India Next Week: अगर आप भी शेयर बाजार में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं, तो अगला हफ्ता आपके लिए बेहद खास होने वाला है। 18 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह में रिकॉर्ड 8 नए आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं। इसमें 5 बड़ी कंपनियां मेनबोर्ड पर और 3 स्मॉल-मीडियम इंटरप्राइजेज (SME) सेगमेंट में अपना इश्यू ला रही हैं। अगर आप निवेशक हैं, तो आपके पास अच्छे ब्रांड्स में पैसा लगाने का शानदार मौका आ रहा है।
SME सेगमेंट भी पीछे नहीं
SME सेगमेंट भी इस हफ्ते कमाई के शानदार मौके लेकर आ रहा है। स्टूडियो LSD का आईपीओ 18 से 20 अगस्त तक, LGT बिजनेस कनेक्शंस 19 से 21 अगस्त तक और क्लासिक इलेक्ट्रोड्स 22 से 26 अगस्त तक निवेश के लिए खुले रहेंगे। इन तीनों कंपनियों का प्राइस बैंड और इश्यू साइज अलग-अलग है, लेकिन हर एक में लिस्टिंग के दौरान अच्छा रिटर्न कमाने का मौका है। छोटे निवेशकों के लिए ये IPO आकर्षक हो सकते हैं, क्योंकि SME सेगमेंट में कम प्रतिस्पर्धा के बावजूद मुनाफे की संभावना बनी रहती है।
लिस्टिंग की भी झड़ी लगेगी
सिर्फ नए आईपीओ ही नहीं, अगले हफ्ते 8 कंपनियों के शेयर बाजार में लिस्ट भी होंगे, जिसमें Nuvama Wealth, Bluestone Jewellery, Regal Resources जैसी नामचीन कंपनियां शामिल हैं। IPO में निवेश का फायदा ये है कि लिस्टिंग के दिन ही बड़ा मुनाफा मिल सकता है, बशर्ते रिसर्च पक्की हो। बता दें किआईपीओ में कमाई के मौके जरूर हैं, लेकिन हर इश्यू में पैसा लगाना फायदे का सौदा साबित हो जरूरी नहीं। इसलिए पुख्ता रिसर्च करें, कंपनी की बैकग्राउंड, प्राइस बैंड, ग्रोथ प्लान, और फाइनेंशियल्स जरूर समझें।
Source: Mint