GRM Overseas
बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल एग्री प्रोडक्ट कंपनी जीआरएम ओवरसीज ने शेयर बाजार को इसी हफ्ते दी जानकारी में कहा उसके बोर्ड की बैठक 20 अगस्त को होने जा रही है. इस बैठक में कंपनी बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगी. स्टॉक फिलहाल 369.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
Welcure Drugs & Pharmaceuticals
फार्मा सेक्टर की कंपनी इसी हफ्ते बाजार को जानकारी दी है कि कंपनी अगले हफ्ते बोनस और स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार करने जा रही है. कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि अगले हफ्ते 22 अगस्त को उसके बोर्ड की बैठक होने जा रही है. जिसमें बोर्ड एक शेयर को 10 शेयर में स्प्लिट करने और एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने के प्रस्ताव पर विचार करेगा और इसपर कोई एलान कर सकता है. बीएसई पर एक्सटी ग्रुप में शामिल स्टॉक गुरुवार को 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 11.6 पर बंद हुआ है.
Unison Metals
आयरन और स्टील प्रोडक्ट कंपनी की बोर्ड बैठक अगले हफ्ते होने जा रही है. कंपनी ने इसी हफ्ते शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक अगले हफ्ते 22 अगस्त को होने जा रही है. कंपनी इस बैठक में स्टॉक स्प्लिट के फैसले पर विचार करेगी और इस पर फैसला ले सकती है. बीएसई पर शुक्रवार को कंपनी का स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 24.02 के स्तर पर बंद हुआ था
क्या करें निवेशक
ध्यान रखें कि किसी एक कॉर्पोरेट एक्शन के आधार पर निवेश का फैसला नहीं लिया जाता है. निवेश के लिए स्टॉक का वैल्यूएशन और कंपनी के अपने प्रदर्शन को लेकर आगे के अनुमान के आधार पर ही निवेश का फैसला लिया जाता है. ऐसे में स्टॉक पर पहले किसी से राय लें उसके बाद ही निवेश का फैसला लें. हालांकि अगर आप स्टॉक में पहले से बने हैं तो रिकॉर्ड डेट पर ध्यान दें क्योंकि इसी के आधार पर तय होता है किसे डिविडेंड मिलेगा.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC