Lemon Tree Hotels Share: नेहरू प्लेस में बनेगा 500 कमरों वाला 5-स्टार होटल-फोकस में शेयर

हॉस्पिटैलिटी चेन लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड (Lemon Tree Hotels Limited) ने सोमवार को जानकारी दी है कि कंपनी की सब्सिडियरी ने दिल्ली के नेहरू प्लेस में 5-स्टार ऑरिका होटल डेवलप करने के लिए दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) की बोली जीती है. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि उसकी मैटेरियल सब्सिडियरी, Fleur Hotels को 14 अगस्त 2025 को दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी से दिल्ली के नेहरू प्लेस में 5-स्टार ऑरिका होटल डेवलप करने के लिए लेटर ऑफ अवार्ड प्राप्त हुआ है.

यह लाइसेंस कंपनी के अपर अपस्केल ब्रांड, ऑरिका (Aurika) के तहत एक 5-स्टार होटल डेवलप और ऑपरेट करने के लिए है. कंपनी ने कहा कि इस प्रॉपर्टी का नाम ‘ऑरिका नेहरू प्लेस’ रखा जाएगा और यह नेशनल कैपिटल रीजन में ब्रांड का पहला होगा. लेटर ऑफ अवार्ड जारी किए जाने की तारीख से 12 महीने के लिए मान्य है. कंपनी के अनुसार प्रोजेक्ट में लाइसेंस प्राप्त साइट पर होटल के डेवलपमेंट और ऑपरेशन से संबंधित सभी गतिविधियां शामिल होंगी.
दिल्ली के सबसे बड़े होटलों में से एक

ऑरिका नेहरू प्लेस में 500 से अधिक कमरे होंगे, जिससे यह दिल्ली के सबसे बड़े होटलों में से एक होगा, जो यह प्रीमियम अकॉमोडेशन, सिग्नेचर डाइनिंग, लार्ज बैंक्वेटिंग फैसिलिटी प्रदान करेगा. ऑरिक़ा, मुंबई स्काईसिटी की तर्ज पर डिज़ाइन किया गया है. लेमन ट्री होटल्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पातंजलि केसवानी ने कहा, “दिल्ली हमेशा हमारे लिए एक रणनीतिक फोकस रहा है. ऑरिक़ा की एंट्री एक लग्ज़री एक्सपीरिएंस प्रदान करेगा.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ 145.50 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 22.31 फीसदी की तेजी आई है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC