IPO: अगले हफ्ते पैसा लगाने के 5 मौके, पढ़ें प्राइस बैंड से GMP तक सभी कुछ

आईपीओ मार्केट में अगले हफ्ते एक्शन देखने को मिलेगा. दरअसल  बाजार में 5 इश्यू खुलने जा रहे हैं जिनके स्टॉक मेनबोर्ड पर लिस्ट होंगे. इसमें से कुछ इश्यू को ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है जिसके मुताबिक यहां बेहतर लिस्टिंग संभव है.

Patel Retail
यह इश्यू मंगलवार, 19 अगस्त को खुलेगा और गुरुवार, 21 अगस्त को बंद होगा. कंपनी का प्राइस बैंड 237 से 255 रुपये तय किया गया है. ऊपरी प्राइस बैंड पर शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम  लगभग 14% यानी ₹34-35 था. यानि शनिवार के संकेतों के अनुसार अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 290 रुपये हो सकता है.

Vikram Solar
यह इश्यू मंगलवार, 19 अगस्त को खुलेगा और 21 अगस्त को बंद होगा. कंपनी का प्राइस बैंड 315 से 332 रुपये रखा गया है. ऊपरी प्राइस बैंड पर शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम करीब 18% यानी 60-61 रुपये था यानि फिलहाल अनुमान है कि लिस्टिंग 393 रुपये के करीब हो सकती है.
Gem Aromatics

यह इश्यू मंगलवार, 19 अगस्त को खुलेगा और 21 अगस्त को बंद होगा. कंपनी का प्राइस बैंड 309 से 325 रुपये तय किया गया है. ऊपरी प्राइस बैंड पर शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम लगभग 13% यानी 40-41 रुपये था. फिलहाल संकेत हैं कि अनुमानित लिस्टिंग 365 से 366 के बीच हो सकती है.
Shreeji Shipping Global
यह इश्यू मंगलवार, 19 अगस्त को खुलेगा और 21 अगस्त को बंद होगा. कंपनी का प्राइस बैंड 240 से 252 रखा गया है. ऊपरी प्राइस बैंड पर शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम लगभग 10% यानी 23-26 रुपये था. अनुमानित लिस्टिंग प्राइस लगभग 278 रुपये हो सकता है.
Mangal Electrical Industries
यह इश्यू बुधवार, 20 अगस्त को खुलेगा और शुक्रवार, 22 अगस्त को बंद होगा. कंपनी का प्राइस बैंड 533 से 561 रुपये रखा गया है. फिलहाल ग्रे मार्केट के संकेत हैं कि इश्यू फ्लैट लिस्ट हो सकता है.
किस बात का ध्यान रखें निवेशक
ध्यान रखें की ग्रे मार्केट के संकेत लगातार बदलते रहते हैं और इश्यू खुलने के साथ मिलने वाले रिस्पॉन्स को देखते हुए इनमें तेज बदलाव संभव है. बाजार इनसे सिर्फ संकेत लेता है कि निवेशकों के बीच किसी वक्त पर इश्यू को लेकर सेंटीमेंट्स कैसे हैं. ऐसे में सिर्फ ग्रे मार्केट के संकेत के आधार पर ही पैसा लगाने का फैसला न करें, अपने भरोसे के एक्सपर्ट की सलाह लें.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC