Dividend: 24 का शेयर-50 रुपये का डिविडेंड, पढ़ें इस हफ्ते के 2 ‘स्पेशल’ एलान

बाजार के कारोबारी लिस्टेड कंपनियों से जुड़े एलानों पर गंभीरता से नजर रखते हैं और इन एलानों के आधार पर स्टॉक में एक्शन देखने को मिलता है. इसमे से एक डिविडेंड का एलान है. हालांकि कुछ डिविडेंड ऐसे होते हैं जो एलान के बाद कारोबारी एक्शन के मुकाबले सुर्खियां ज्यादा बटोरते हैं गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद ऐसे दो एलान हुए हैं. एक एलान मे डिविडेंड शेयर के भाव का भी दोगुना है. और दूसरे में डिविडेंड इतना कम मिला है कि आप रिटर्न का प्रतिशत भी नहीं निकाल सकते.

बाजार भाव से दोगुना बांटा डिविडेंड
कमोडिटी कैमिकल्स सेग्मेंट की कंपनी Southern Gas ने 13 अगस्त को एलान किया कि कंपनी के बोर्ड ने 100 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 50 रुपये का डिविडेंड देने को मंजूरी दी है. खास बात है कि स्टॉक गुरुवार को 24 के स्तर से नीचे बंद हुआ है. यानि डिविडेंड शेयर के भाव से 100 फीसदी ज्यादा है.

अब अगर आप ये स्टॉक लेने का मन बना रहे हैं तो बड़ी संभावना है कि आपको निराशा ही हाथ लगेगी. कंपनी का मार्केट कैप सिर्फ 5 लाख रुपये के करीब है. कंपनी के कुल शेयरों की संख्या सिर्फ 22,500 है और इसमें से भी 15031 शेयर प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के पास हैं. वहीं पब्लिक के पास शेयरों की संख्या 7500 से कम है और ये भी 98 निवेशकों में बंटे हैं. यानि साफ है कि स्टॉक मिलने की संभावना न के बराबर है. कंपनी का इसी तरह ऊचें डिविडेंड देने का रिकॉर्ड बना हुआ है.
पहले भी बंटे हैं ऐसे डिविडेंड

ऐसा नहीं है कि भाव से ऊंचे डिविडेंड पहले नहीं बंटे. Taparia Tools ने इससे पहले 29 जुलाई 2025 की एक्स डेट के साथ 25 रुपये के डिविडेंड का एलान किया था. स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर ही 28 रुपये का है फिलहाल स्टॉक 12 के स्तर से नीचे. यहां भी कहानी वही है कंपनी का मार्केट कैप सिर्फ 17.5 करोड़ रुपये का है और इसमें से भी फ्री फ्लोट 4 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा ही है. यानि साफ है कि नई खरीद के जरिए डिविडेंड का फायदा उठाने की संभावना सीमित ही थी. ये कंपनी भी इसी तरह ऊंचे डिविडेंड दे रही है.
सबसे छोटा डिविडेंड
अब हम बात करते हैं इसी हफ्ते बांटे गए एक और डिविडेंड की. कंपनी है फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर की Colab Platforms. इस कंपनी ने गुरुवार को अपने दूसरे अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी 1 पैसे का अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है. जी हां एक पैसा. खास बात है कि स्टॉक कोई पैनी स्टॉक नहीं है फिलहाल 68 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस भाव स्तर पर डिविडेंड यील्ड निकालने की मेहनत न करें. इसे ऐसे समझें कि गुरुवार को स्टॉक 2 फीसदी बढ़ा है यानि इसमें 1.33 रुपये की बढ़त रही है.
क्या है ऐसे एलानों का मतलब
वास्तव में ऐसे एलानों का मतलब सुर्खियां बटोरना नहीं होता यै कंपनी की अपनी रणनीति का हिस्सा होता है. ध्यान रखें कि डिविडेंड का एलान कंपनी का अपना फैसला होता है और कंपनियां डिविडेंड के जरिए उन निवेशकों को प्रोत्साहित करती हैं जो कंपनी में लंबे समय तक बने रहते हैं. इसके साथ ही बड़े निवेशकों और प्रमोटर्स को भी ये डिविडेंड जाता है. इसी वजह से डिविडेंड का एलान करते वक्त कंपनियां प्रमोटर्स और बड़े निवेशकों को और इनकी राय को ध्यान में रखते हुए रणनीति में कई समीकरणों और स्थितियों पर विचार करती है और उसी के आधार पर फैसला लेती है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC