भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट और कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में कटौती के ऐलान के बाद आज बाजार में लागातार दूसरे दिन भी तेजी देखने को मिली। आरबीआई के इस फैसले से केवल बाजार में ही नहीं बैंक शेयरों में भी शानदार बढ़त देखने को मिली। बैंकिंग सेक्टर के प्रमुख इंडेक्स, निफ्टी बैंक ने पहली बार 57,000 के ऐतिहासिक स्तर को पार कर लिया। ऐसे में आगे बाजार की चाल कैसी रहेगी । अब किन सेक्टर्स में फोकस करना चाहिए। इस पर चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज के साथ DRChoksey FinServ के MD देवेन चोकसी ने कहा कि बैंकों में कई स्ट्रक्चरल बदलाव दिख रहे हैं। बैंकों की बैलेंसशीट काफी बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि ब्याज दरें कम होने से लोन ग्रोथ अच्छी रह सकती है। ऐसे में गिरावट में मजबूत बैंकों में खरीदारी करना बेहतर है।
बजाज फाइनेंस का शेयर पसंद
एनबीएफसी सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि एनबीएफसी में मुझे बजाज फाइनेंस का शेयर काफी पसंद है। कंपनी 25-3 फीसदी एवरेज ग्रोथ सालाना प्लान करती है। बजाज फाइनेंस का रिटेल पोर्टफोलियो बेहद मजबूत है। पावर फाइनेंस कंपनियों में देवेन चोकसी को पीएफसी, आरईसी निवेश के लिहाज से काफी अच्छी है।
स्टॉक मार्केट से जुड़े शेयरों में लंबी अवधि के लिए बने रहें
स्टॉक मार्केट से जुड़े शेयरों पर बात करते हुए देवेन चोकसी ने कहा कि लंबी अवधि के नजरिए से जिन निवेशकों ने स्टॉक मार्केट से जुड़े शेयरों में निवेश किया है। वह इसमें निवेशित बने रह सकते है। हालांकि नई खरीदारी के लिए अभी इंतजार करना बेहतर स्ट्रैटेजी होगी।
बाजार की करेक्शन में खरीदें डिफेंस स्टॉक
डिफेंस सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के ऑर्डरबुक काफी मजबूत है। कई कंपनियों 3 साल फॉरवर्ड में चल रही है । अगर बाजार में कोई भी छोटा-मोटा करेक्शन आता है, तो वह करेक्शन डिफेंस शेयरों में खरीदारी का मौका होगी। सेक्टर की ग्रोथ काफी मजबूत नजर आ रही है। हालांकि वैल्यूएशन 3 साल फॉरवर्ड में है जिसके चलते आपको करेक्शन में खरीदारी के कई मौके बनते नजर आएंगे।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl