Market this Week: इस हफ्ते बाजार में बरसा पैसा, एक हफ्ते में 55% तक बढ़ी रकम

शेयर बाजार का बीता हफ्ता निवेशकों के लिए शानदार साबित हुआ है. इस हफ्ते बाजार 4 दिन खुला था और इस दौरान आई खरीद की मदद से बाजार में बीते 6 हफ्तों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया. इस हफ्ते प्रमुख इंडेक्स एक फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. बाजार में बढ़त मुख्य वजह अर्थव्यवस्था से जुड़े आंकड़े, कंपनियों के बेहतर नतीजों का असर, तेल की कीमतों में नरमी रही. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल स्टॉक्स के प्रदर्शन पर नजर रखें तो हफ्ते के दौरान 15 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज करने वालों की संख्या डबल डिजिट में पहुंच गई. वहीं अधिकतम बढ़त 55 फीसदी की रही.

कैसा रहा बाजार का प्रदर्शन
सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 739.87 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई और यह 80,597.66 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी50 268 अंक या 1.10 प्रतिशत बढ़कर 24,631.30 पर बंद हुआ. सप्ताह के दौरान बीएसई लार्ज-कैप और मिड-कैप इंडेक्स में 1-1 प्रतिशत की बढ़त हुई, जबकि बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स 0.4 प्रतिशत बढ़ा.

सेक्टोरल मोर्चे पर, निफ्टी हेल्थकेयर और फार्मा इंडेक्स में 3.5-3.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2.7 प्रतिशत बढ़ा और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 प्रतिशत मजबूत हुआ है. दूसरी ओर, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी इंडेक्स 0.5 प्रतिशत गिर गए.

विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार 7वें सप्ताह बिकवाली जारी रखे हुए हैं. इस सप्ताह उन्होंने 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे हैं. वहीं दूसरी तरफ घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार 17वें सप्ताह खरीदारी की और 19 हजार करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. अगस्त महीने में अब तक एफआईआई ने कुल 24,191.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि डीआईआई ने 55,795.28 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.
कहां हुई सबसे ज्यादा कमाई
हफ्ते के दौरान 25 स्टॉक में 10 फीसदी या उससे ज्यादा की बढ़त रही है. वहीं 10 से ज्यादा स्टॉक 15 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं 4 स्टॉक में 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखी. वहीं दूसरी तरफ 10 फीसदी से ज्यादा का नुकसान दर्ज करने वाले स्टॉक्स की संख्या भी 10 से ज्यादा रही है. हालांकि अधिकतम नुकसान 20 फीसदी से कम ही रहा है.
यात्रा ऑनलाइन 55 फीसदी, एचबीएल इंजीनियरिंग 28 फीसदी एनएमडीसी  स्टील 21 फीसदी, जे एम फाइनेंशियल 21 फीसदी, रिको ऑटो 18 फीसदी से ज्यादा, EIH 18 फीसदी, वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स और शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स 16 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है. दूसरी तरफ पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट 17 फीसदी से ज्यादा और NIBE करीब 17 फीसदी गिरा है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC