क्यों बढ़ी सतर्कता-Q4FY25 और Q1FY26 के रिजल्ट आने के बाद, ज्यादातर NBFCs के कंसेंसस EPS अनुमान नीचे आए हैं.मॉर्गन स्टेनली को उम्मीद है कि आने वाले क्वार्टर्स में भी ये ट्रेंड जारी रहेगा.रिपोर्ट के मुताबिक, अनसिक्योर्ड क्रेडिट में दबाव बरकरार है, हालांकि पर्सनल लोन सेगमेंट क्रेडिट कार्ड और माइक्रोफाइनेंस के मुकाबले ज्यादा रेजिलिएंट दिख रहा है.
पसंदीदा शेयर (Overweight Rating)
Bajaj Finance
SBI Life
Shriram Finance
Aditya Birla Capital
Can Fin Homes
PNB Housing
Aptus Value Housing Finance
Home First Finance
Power Finance Corporation (PFC)
REC
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ये 9 एलानों का- शेयर बाजार और इन 15 स्टॉक्स पर होगा असर
न्यूट्रल स्टांस (Equal Weight)
Muthoot Finance
Cholamandalam Finance
ICICI Prudential Life
ICICI Lombard
Aavas Financiers
Mahindra Finance
Manappuram Finance
HDFC AMC
Niva Bupa
Go Digit
कम पसंदीदा (Underweight Rating)
SBI Cards
L&T Finance
PB Fintech
Multi Commodity Exchange (MCX)
LIC Housing Finance
निवेशकों के लिए संदेश-मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि ऐसे स्टॉक्स चुनें जिनमें Valuation और Earnings दोनों में Margin of Safety हो.रिस्क-एवर्स निवेशकों के लिए PFC और REC जैसे डिफेंसिव बिजनेस बेहतर विकल्प हो सकते हैं.व्हीकल और कमर्शियल लोन सेगमेंट में शुरुआती स्ट्रेस दिख रहा है, लेकिन अभी ट्रेंड मैनेजेबल है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC