प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ये 9 एलानों का- शेयर बाजार और इन 15 स्टॉक्स पर असर संभव

79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से अपने 12वें संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के अगले विकास अध्याय का रोडमैप पेश किया. उनका संदेश साफ था भारत अपनी किस्मत खुद लिखेगा, अपने नियम खुद तय करेगा और 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य की ओर तेज़ी से बढ़ेगा.एक्सपर्ट्स ने सीएनबीसी आवाज़ पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लाल किले पर की घोषणाओं का असर शेयर बाजार और चुंनिंदा शेयर पर दिखेगा.

सेमीकंडक्टर और क्रिटिकल मिनरल्स – Vedanta, Tata Elxsi
न्यूक्लियर एनर्जी और इन्फ्रा – L&T, BHEL
डिफेंस और एयरोस्पेस – HAL, Bharat Forge, BEL

रिन्यूएबल एनर्जी – Adani Green, Tata Power
कंज्यूमर और डिमांड बूस्ट – DMart, Maruti Suzuki
एनर्जी आत्मनिर्भरता – ONGC
1. सेमीकंडक्टर – इस साल के अंत तक पहला मेड इन इंडिया चिप-पीएम मोदी ने बताया कि 50-60 साल पहले भारत में सेमीकंडक्टर फैक्ट्री लगाने की कोशिशें नाकाम कर दी गईं, जबकि अन्य देश आगे बढ़ गए. अब भारत मिशन मोड में है और इस साल के अंत तक पहला स्वदेशी चिप तैयार हो जाएगा.
असर-सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग, डिज़ाइन और इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन से जुड़ी कंपनियों के लिए पॉज़िटिव सेंटिमेंट
घरेलू चिप उत्पादन से import dependency कम होगी, जिससे इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो, मोबाइल और डिफेंस सेक्टर की लागत घटेगी
संभावित स्टॉक्स-Vedanta, Tata Elxsi, Dixon Technologies, Syrma SGS, SPEL Semiconductor, Moschip Technologies
2. परमाणु ऊर्जा क्षमता में 10 गुना ग्रोथ का लक्ष्य-अगले 20 वर्षों में न्यूक्लियर पावर जेनरेशन क्षमता 10 गुना बढ़ाने का लक्ष्य है. इसके लिए 10 नए न्यूक्लियर रिएक्टर पर काम चल रहा है.
असर-न्यूक्लियर पावर प्लांट EPC (Engineering, Procurement & Construction) कंपनियों, टरबाइन और रिएक्टर उपकरण सप्लायर, और यूरेनियम खनन कंपनियों को फायदा।
संभावित स्टॉक्स:Larsen & Toubro, Bharat Heavy Electricals (BHEL), Hindustan Aeronautics (HAL), Nuclear Power Corporation (PSU suppliers),यूरेनियम और क्रिटिकल मिनरल्स: Hindustan Copper, NMDC, MOIL
3. दिवाली पर बड़े GST रिफॉर्म्स-दिवाली पर नेक्स्ट-जेनरेशन GST रिफॉर्म्स का ऐलान होगा, जिसमें जरूरी सामान पर टैक्स कम होगा और MSMEs व आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.
असर:-FMCG, रिटेल, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और MSME सेक्टर को टैक्स कटौती से डिमांड बूस्ट.संभावित स्टॉक्स:-FMCG: HUL, ITC, Dabur, Marico,Consumer Durables: Voltas, Havells, Crompton, Whirlpool,Retail: Avenue Supermarts (DMart), V-Mart Retail
4. $10 ट्रिलियन भारत के लिए रिफॉर्म टास्क फोर्स-एक विशेष रिफॉर्म टास्क फोर्स बनाई जाएगी, जिसका लक्ष्य तेज आर्थिक विकास, लालफीताशाही खत्म करना, गवर्नेंस मॉडर्नाइज करना और 2047 तक भारत को $10 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाना है.
इन्फ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल सर्विसेज, बैंकिंग, लॉजिस्टिक्स और ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस से जुड़े सेक्टर को फायदा-संभावित स्टॉक्स-Infra: L&T, Adani Ports, IRB Infra, KNR Constructions,Digital/IT: TCS, Infosys, Tech Mahindra,Banking/Financials: HDFC Bank, ICICI Bank, SBI
5. ₹1 लाख करोड़ पीएम विकसित भारत रोजगार योजना-3 करोड़ युवाओं को फायदा पहुंचाने वाली इस योजना के तहत नई नौकरी पाने वालों को ₹15,000 प्रति माह दिए जाएंगे. इसका उद्देश्य रोज़गार बढ़ाना और स्वतंत्र भारत से समृद्ध भारत की ओर कदम बढ़ाना है.

जॉब क्रिएशन से कंज्यूमर स्पेंडिंग बढ़ेगी, जिससे ऑटो, रियल एस्टेट, बैंकिंग, कंज्यूमर गुड्स की डिमांड में तेजी
संभावित स्टॉक्स:-Auto: Maruti Suzuki, M&M, Tata Motors,Real Estate: DLF, Godrej Properties, Sunteck Realty,Retail/FMCG: Avenue Supermarts, ITC, HUL
6. हाई-पावर्ड डेमोग्राफी मिशन-सीमा क्षेत्रों में घुसपैठ और अवैध प्रवास से हो रहे जनसांख्यिकीय असंतुलन को दूर करने के लिए यह मिशन चलेगा. इसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, अखंडता और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना है.
7. ऊर्जा आत्मनिर्भरता – समुद्र मंथन की शुरुआत-भारत का बड़ा बजट अभी भी पेट्रोल, डीजल और गैस के आयात में खर्च होता है. इसके लिए नेशनल डीपवॉटर एक्सप्लोरेशन मिशन शुरू होगा. साथ ही सौर, हाइड्रोजन, हाइड्रो और न्यूक्लियर पावर का बड़ा विस्तार होगा.
असर:-डीपवॉटर ऑयल & गैस एक्सप्लोरेशन, ऑफशोर ड्रिलिंग, रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों को फायदा.
संभावित स्टॉक्स-
Oil & Gas: ONGC, Oil India, Reliance Industries
Renewables: Adani Green, NTPC, Tata Power, JSW Energy
8. मेड इन इंडिया जेट इंजन – एक राष्ट्रीय चुनौती-पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों और युवाओं को चुनौती दी कि जैसे कोविड के दौरान हमने वैक्सीन बनाई और UPI के जरिए डिजिटल पेमेंट क्रांति लाई, वैसे ही अब अपने जेट इंजन भी खुद बनाएं.
एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग, HAL सप्लायर्स, प्रिसिजन इंजीनियरिंग कंपनियों को फायदा.
संभावित स्टॉक्स-HAL, Bharat Forge, MTAR Technologies, Dynamatic Technologies, Paras Defence
9-देशभर में 1200 से अधिक जगहों पर क्रिटिकल मिनरल की खोज जारी-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत क्रिटिकल मिनरल के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है. देशभर में 1200 से अधिक जगहों पर क्रिटिकल मिनरल की खोज जारी है, क्योंकि कई अहम सेक्टरों में इन मिनरल्स की मुख्य भूमिका होती है.
पीएम मोदी ने बताया कि आज पूरी दुनिया क्रिटिकल मिनरल को लेकर सजग हो चुकी है, और भारत भी इस दिशा में कदम आगे बढ़ा रहा है. इसके लिए सरकार नेशनल एक्सप्लोरेशन मिशन शुरू करने जा रही है.
उन्होंने यह भी कहा कि भारत ‘समुद्र मंथन’ की दिशा में आगे बढ़ रहा है, यानी समुद्र की गहराइयों में मौजूद खनिज संपदा के दोहन पर भी काम हो रहा है, ताकि आने वाले समय में इन संसाधनों के लिए किसी पर निर्भर न रहना पड़े.
लोकसभा ने मंगलवार को माइन्स एंड मिनरल्स (डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन) संशोधन विधेयक, 2025 को ध्वनिमत से पारित कर दिया. यह विधेयक 1957 के अधिनियम में छह बड़े बदलाव करता है, जिनका मकसद राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन (NCMM) को आगे बढ़ाना और राज्यों को अतिरिक्त आमदनी दिलाना है. इसे केंद्रीय खनन मंत्री जी किशन रेड्डी ने पेश किया.
खनन मंत्री ने कहा था कि सरकार लिथियम जैसे क्रिटिकल मिनरल्स की आपूर्ति को आसान बनाने के लिए काम कर रही है और खनन प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य व रोजगार को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि खनन क्षेत्र में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
2014 से पहले की खामियां, अब का बदलाव-जी किशन रेड्डी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 2014 से पहले खदानों का आवंटन कागज के एक टुकड़े पर होता था, लेकिन मोदी सरकार आने के बाद 2015, 2021, 2023 और अब 2025 में सुधार किए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विदेश दौरों के दौरान भी महत्वपूर्ण खनिजों पर विशेष चर्चा करते हैं.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC