FII/FPI Data: बदस्तूर जारी है FIIs की बिकवाली- अगस्त में अबतक ₹24000 करोड़ से अधिक निकाले

गुरुवार 14 अगस्त को भी भारतीय शेयर बाजार में विदेशी सस्थागत निवेशकों (FII/FPI) की बिकवाली जारी रही. इसके साथ ही अगस्त में अब तक भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली 24000 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है. गुरुवार 14 अगस्त भारतीय शेयर बाजार में FII ने 1926.76 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की है. इससे पहले बुधवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से 3644 करोड़ रुपये बिकवाली की थी. हालांकि घरेलू निवेशकों (DII) ने गुरुवार को 3895.68 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी के साथ अपना सपोर्ट जारी रखा.

NSE डेटा के अनुसार गुरुवार को FIIs ने शेयर बाजार में 13646.01 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि 15572.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे नेट बिकवाली 1926.76 करोड़ रुपये की रही. दूसरी तरफ DIIs ने 13144.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि 9248.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे नेट खरीदारी 3,895.68 करोड़ रुपये की रही.
अगस्त में बिकवाली 24000 करोड़ रुपये के पार

बुधवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान विदेशी निवेशकों (FPIs) ने भारतीय शेयर बाजार से 3644 करोड़ रुपये बिकवाली की थी, जिससे अगस्त में अब तक उनकी कुल बिकवाली 22264 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. यह जुलाई में 47666 करोड़ रुपये की बिकवाली के बाद आया है, जिससे 2025 में अब तक विदेशी निवेशकों की कुल बिकवाली 1.92 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.
जुलाई में 20000 करोड़ रुपये की होल्डिंग्स निकालीं
विदेशी निवेशक घरेलू टेक शेयरों में भारी बिकवाली कर रहे हैं, क्योंकि सिर्फ जुलाई में ही उन्होंने 20000 करोड़ रुपये की होल्डिंग्स निकालीं. भारतीय बाजार से विदेशी निवेशकों की बिकवाली का प्रमुख कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय इंपोर्ट पर 50 फीसदी टैरिफ और जून तिमाही में कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे रहे.
एक्सपर्ट का कहना है कि यही कारण हैं कि विदेशी निवेशक अन्य उभरते बाजारों की ओर रुख कर रहे हैं. हालांकि गुरुवार को भारतीय शेयय बाजार की फ्लैट क्लोजिंग हुआ. निफ्टी 12 प्वाइंट चढ़कर 24631 और सेंसेक्स 58 प्वाइंट चढ़कर 80598 पर बंद हुए.

Source: CNBC