Ashok Leyland Q1 Results जारी; मुनाफा 13% से बढ़ा, रेवेन्यू रहा सपाट, मंडे को स्टॉक्स में मचेगी हलचल

नई दिल्ली: ट्रक और बस निर्माता कंपनी अशोक लीलैंड ने गुरुवार 14 अगस्त को फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर रिजल्ट पेश कर दिया है। जिसमें कंपनी का स्टैंडअलोन आधार पर मुनाफा 593.73 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो सालाना आधार पर 13 फ़ीसदी की बढ़त को दर्शा रही है। साल भर पहले Ashok Leyland Ltd कंपनी को जून क्वार्टर में 525 करोड़ रुपए का मुनाफा हासिल हुआ था।

अशोक लीलैंड कंपनी का जून क्वार्टर रिजल्ट चलते कारोबारी सत्र के बीच में जारी हुआ है जिसका असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिला है। अशोक लीलैंड का शेयर गुरुवार के दिन 1.87% की तेजी के साथ 121 रुपए के भाव पर बंद हुआ है।
अशोक लीलैंड कंपनी ने आगे जानकारी दी कि जून क्वार्टर में परिचालन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.5% की मामूली बढ़त के साथ 8724 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 8598 करोड़ रुपए के लेवल पर था।

हिंदूजा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अशोक लीलैंड कंपनी ने जानकारी दी कि उनका कमर्शियल व्हीकल का वॉल्यूम जून क्वार्टर में 44238 यूनिट पर पहुंच गया है इस सेगमेंट से आने वाला रेवेन्यू 8725 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है।
घरेलू बाजार का मीडियम और हेवी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट का परफॉर्मेंस इस बार के जून क्वार्टर में सालाना आधार पर सपाट प्रदर्शन रिपोर्ट किया है। मीडियम और हेवी कमर्शियल व्हीकल ट्रक वॉल्यूम सालाना आधार पर 2% से बढ़ा है। जिस वजह से कंपनी का मार्केट शेयर 30.7% पर चला गया है।
लाइट कमर्शियल व्हीकल वॉल्यूम जून क्वार्टर में 15566 यूनिट पर पहुंच गया है। इस दौरान कंपनी का एक्सपोर्ट 3011 यूनिट पर रिपोर्ट हुआ है जो 29% की तेजी को दर्शा रहा है।
आगामी शुक्रवार को 15 अगस्त पड़ रहा है जिस वजह से स्टॉक मार्केट बंद रहेगा उसके अगले दिन शनिवार और रविवार पड़ेगा जिस वजह से भी शेयर बाजार नहीं खुलेगा इस प्रकार आगामी सोमवार 18 अगस्त को अशोक लीलैंड के शेयरों पर क्वार्टर रिजल्ट का असर देखने को मिल सकता है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times