Closing Bell: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार सपाट स्तर पर बंद, एक्शन में रहे ये स्टॉक्स

निफ्टी वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ. गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी सपाट स्तर पर बंद हुए. निफ्टी बैंक बढ़त के साथ बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स में गिरावट दिखी. चुनिंदा फाइनेंशियल शेयरों के अलावा IT स्टॉक्स से भी बाजार को सपोर्ट मिला. लेकिन, मेटल स्टॉक्स ने दबाव बनाने का काम किया.

किस स्तर पर बंद हुआ बाजार?
गुरुवार को दिनभर के कामकाज के बाद सेंसेस्स 58 अंक की मामूली बढ़त के साथ 80,598 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी केवल 12 अंक चढ़कर 24,631 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 160 अंकों की तेजी दिखी और यह 55,342 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 177 अंक गिरकर 56,504 के स्तर पर बंद हुआ.

आज किन स्टॉक्स में दिखा एक्शन

HDFC Life में आज भी तेजी जारी रही. पॉजिटिव सेंटीमेंट के दम पर यह स्टॉक 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ. ऑर्डर मिलने की खबरों के बाद Wipro और Infosys 2% की बढ़त के साथ बंद हुए. खराब नतीजों के बाद Max Helthcare में गिरावट जारी रही और आज यह स्टॉक 4% गिरकर बंद हुआ. NMDC 4% और फिसला. PI Industries में भी गिरावट जारी है.
Muthoot Finance मजबूत नतीजों के बाद 10% की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. Manappuram Finance 4% की बढ़त के साथ बंद हुआ. Info Edge 4% की बढ़त के साथ बंद हुआ. Ashok Leyland पहली तिमाही के नतीजों के बाद 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ. JSW Cements की सुस्त लिस्टिंग दिखी.
इस हफ्ते कैसा रहा बाजार?
बाजार लगातार 6 हफ्तों के बाद साप्ताहिक आधार पर हरे निशान में बंद हुआ. Nifty ने पिछले हफ्ते की गिरावट को रिकवर कर लिया है. सेंसेक्स, निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स 1% की बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक आधे फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. FMCG के आलावा इस हफ्ते बाकी सभी इंडेक्स में तेजी दिखी. फार्मा में सबसे ज्यादा तेजी रही.
इस हफ्ते निफ्टी के 50 में से 40 स्टॉक्स में बढ़त दिखी. Apollo Hospital, Eternal और Cipla में सबसे ज्यादा तेजी. मिडकैप इंडेक्स में Alkem Lab, Paytm, Jindal Stainless, Nykaa और Uno Minda में तेजी रही.

Source: CNBC