Market Closing Bell: सेंसेक्स में 58 अंकों की बढ़त, विप्रो और ज़ोमैटो रहे टॉप गेनर में शामिल

नई दिल्ली: इस हफ्ते के आख़िरी ट्रेडिंग सेशन यानी गुरुवार को शेयर मार्केट मामूली सी बढ़त के साथ बंद हुआ. दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर क्लोज़ हुए. एक तरफ़ सेंसेक्स में 58 अंकों की बढ़ोतरी देखी गई, तो निफ्टी 50 में महज 12 अंकों की बढ़ोतरी हुई.

गुरुवार की सुबह सेंसेक्स 80,625 के लेवल पर खुला और दिन के आख़िर तक इसने 0.07 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 80,597 के लेवल पर क्लोज़िंग दी. वहीं निफ्टी 50 ने गुरुवार की सुबह 24,607 के लेवल पर ओपनिंग दी और 0.04 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 24,631 के लेवल पर बंद हुआ.
हालांकि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. बीएसई मिडकैप 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ, तो बीएसई स्मॉलकैप 0.58 प्रतिशत तक लुढ़क गया.

ये रहे टॉप गेनर और लूजर्स

निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स की बात करें, तो इसमें सबसे टॉप पर आईटी सेक्टर की कंपनी विप्रो का स्टॉक रहा, जिसमें 2.14 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई. इसके बाद, इटरनल में 1.94 प्रतिशत की तेज़ी, एचडीएफसी लाइफ में 1.57 प्रतिशत की तेज़ी, इंफोसिस में 1.48 प्रतिशत की तेज़ी, एशियन पेंट्स में 1.14 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली.
निफ्टी 50 में सबसे ज़्यादा नुकसान मेटल सेक्टर की कंपनी टाटा स्टील को हुआ, जिसमें 3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. इसके बाद, अडानी पोर्ट्स में 1.47 प्रतिशत की गिरावट, टेक महिंद्रा में 1.31 प्रतिशत की गिरावट, हीरो मोटोकॉर्प में 1.28 प्रतिशत की गिरावट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 1.02 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

सेक्टोरल इंडेक्स

सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज़्यादा नुकसान मेटल सेक्टर की कंपनियों को हुआ, जिसके कारण निफ्टी मेटल 1.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके बाद निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.91 प्रतिशत की गिरावट, निफ्टी एनर्जी में 0.78 प्रतिशत की गिरावट, निफ्टी रियल्टी में 0.76 प्रतिशत की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी में 0.64 प्रतिशत की गिरावट, निफ्टी मीडिया में 0.53 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

सबसे ज़्यादा फायदा निफ्टी आईटी को हुआ, जिसमे 0.40 प्रतिशत की बढ़त देखी गई. इसके बाद निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.36 प्रतिशत की तेज़ी और निफ्टी बैंक में 0.29 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली.

Source: Economic Times