जून तिमाही के दौरान कंपनी की आय भी घटकर 1.93 लाख करोड़ रुपये रही, जो पिछली तिमाही में 1.95 लाख करोड़ रुपये थी. हालांकि यह बाजार अनुमान 1.80 लाख करोड़ रुपये से बेहतर रही. कंपनी का EBITDA 7 फीसदी घटकर 12607 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही में 13,571 करोड़ रुपये था. वहीं EBITDA मार्जिन तिमाही दर तिमाही 7 फीसदी से घटकर 6.53 फीसदी पर आ गया है.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर गुरुवार को खबर लिखे जाने तक 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 141.54 रुपये पर कारोबार कर रहा था. पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 13.56 फीसदी की गिरावट आई है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC