JSW Cement IPO Listing: 4% प्रीमियम पर सैटल हुआ आईपीओ, लिस्ट होते ही करीब 1% की गिरावट दर्ज

JSW Cement IPO Listing: मुंबई स्थित JSW Group की कंपनी JSW CEMENT का शेयर BSE पर 153 रुपये प्रति शेयर पर सैटल हुआ है. JSW CEMENT की फ्लैट लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं. JSW CEMENT करीब 4% प्रीमियम पर सेटल हुआ है. बाजार में लिस्ट होते ही स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली और करीब 10 बजकर 10 मिनट पर ये स्टॉक 1 फीसदी की गिरावट के साथ 151 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था.

इससे पहले JSW Cement आईपीओ के लिए सब्सक्राइब टाइम बुधवार को खत्म बुआ. तीन दिनों की बोली में 7.77 गुना सब्सक्राइब किया गया. इस आईपीओ के तहत कुल 12.75 लाख से अधिक आवेदन हासिल हुए हैं, जिसमें क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बिडर्स (QIBs) का हिस्सा 15.80 गुना, नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों (NIIs) का 10.97 गुना और रिटेल निवेशकों का 1.81 गुना रहा है.
शेयर मार्केट में JSW Cement के शेयरों का लिस्टिंग 14 अगस्त 2025 को होगी, जहां शेयरों का डेब्यू मामूली प्रॉफिट के साथ होने की संभावना है. अनलिस्टेड मार्केट में शेयरों की ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब ₹4.5 है, जो लिस्टिंग पर लगभग 3% के प्रॉफिट का संकेत देता है. आईपीओ की कीमत ₹139 से ₹147 के बीच थी और अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹151.50 के करीब आंका जा रहा है.

क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

नरेंद्र सोलंकी, आनंद ऋथि शेर और स्टॉक ब्रोकर्स के विशेषज्ञ, निवेशकों को लिस्टिंग के बाद शेयरों को लंबी अवधि के लिए पकड़कर रखने की सलाह देते हैं.
उनका मानना है कि JSW Cement के पास JSW Group के साथ तालमेल, रणनीतिक प्लांट लोकेशन, GGBS (ग्राउंड ग्रैन्युलेटेड ब्लास्ट-फर्नेस स्लैग) पर फोकस, क्षमता विस्तार और प्रभावी वितरण नेटवर्क है, जो इसे भारत के सतत अवसंरचना विकास (Sustainable infrastructure development) के साथ जोड़ते हुए लॉन्गटर्म प्रॉफिटिबिलिटी की ओर ले जाता है. कंपनी पर्यावरण के अनुकूल “ग्रीन” सीमेंट पर जोर देकर कॉम्पटेटिव बढ़त हासिल कर रही है और भारत में GGBS का सबसे बड़ा Constructor है, जिसका बाजार हिस्सा 84% है.
कितने रुपये जुटाए?
JSW Cement आईपीओ से कंपनी ने लगभग ₹3,600 करोड़ जुटाए हैं, जिसमें ₹1,600 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹2,000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है. ये रकम नागौर, राजस्थान में नई इंटीग्रेटेड सीमेंट इकाई की स्थापना, लोन चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट मकसदों के लिए इस्तेमाल की जाएगी.
कंपनी 2009 में स्थापित हुई और CRISIL के अनुसार यह भारत की टॉप10 सीमेंट कंपनियों में से एक है. कारोबारी साल 2015 से 2025 के बीच यह स्थापित ग्राइंडिंग क्षमता और बिक्री आयतन के आधार पर भारत की शीर्ष तीन सबसे तेजी से बढ़ती सीमेंट कंपनियों में शामिल है.
अंत में, मार्केट एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि JSW Cement IPO में अब निवेश करने वाले निवेशक लंबी अवधि के लिए हिफाजत के साथ निवेश करें, क्योंकि कंपनी के पास मजबूत बिजनेस मॉडल और बढ़ते मांग के आधार हैं जो भविष्य में प्रॉफिटेबल साबित हो सकता है. इस प्रकार, झटपट मुनाफा कमाने की बजाय लॉन्गटर्म निवेश से बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना है, खासकर कंपनी की स्थिर विकास योजनाओं और ग्रीन सीमेंट में अग्रणी स्थिति को देखते हुए.

Source: CNBC