JSW Cement का सुस्त डेब्यू, आईपीओ प्राइस 147 रुपये की तुलना में 153 रुपये पर हुआ लिस्ट, क्‍या करें निवेशक

JSW Cement Stock Market Listing : जेएसडबल्‍यू सीमेंट की आज शेयर बाजार में सुस्‍त एंट्री हुई है. ये स्‍टॉक बीएसई पर 153 रुपये पर लिस्‍ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 147 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर आईपीओ में शेयर पाने वाले निवेशकों को 4% का फायदा हुआ. इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्‍पांस मिला था और यह 822 फीसदी के करीब सब्‍सक्राइब हुआ था. वहीं ब्रोकरेज हाउस भी आईपीओ (IPO) को लेकर पॉजिटिव हैं. हालांकि लिस्टिंग के पहले ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम लगातार कम हो रहा था. अब लिस्टिंग के बाद शेयर में क्‍या करना चाहिए.

Also Read : HAL दे सकता है 32% रिटर्न, ये 3 प्‍वॉइंट समझाएंगे कि इस डिफेंस स्‍टॉक में क्‍यों करना चाहिए निवेश

जेएसडबल्‍यू सीमेंट : निवेशकों का कैसा था रिस्पांस

जेएसडबल्‍यू सीमेंट के आईपीओ को निवेशकोंकामजबूतरिस्पांसमिलाथा. यहआईपीओओवरआल 8.22 गुनासब्सक्राइबहुआथा. रिटेलनिवेशकोंकेलिएइसमें 35% कोटारिजर्वथाऔरयह 1.91 गुनाभराहै. QIB कोटा 50% रिजर्व था और यह 16.71 गुना भरा. जबकि NII कोटा 15% था और यह 11.60 गुना भरा है. आईपीओ का साइज 3,600 करोड़ रुपये था, जबकि इसे 20,710 करोड़ रुपये की बोली मिली.

ये रियल्‍टी स्‍टॉक दे सकता है 60% रिटर्न, 3 बड़े ब्रोकरेज ने दिया हाई टारगेट प्राइस

Reliance Securities : कैसा है कंपनी का आउटलुक

ब्रोकरेज का कहना है कि JSW Cement एक मजबूत कंपनी है जो अपने बड़े पैमाने, कम लागत में उत्पादन करने की क्षमता और बेहतरीन ESG (पर्यावरण, सामाजिक और गवर्नेंस) प्रदर्शन के कारण आगे बढ़ रही है. आने वाले समय में इन्फ्रास्ट्रक्चर और हाउसिंग सेक्टर में मांग तेजी से बढ़ने की उम्मीद है, और कम कार्बन वाले निर्माण सामग्री की मांग भी बढ़ रही है. ऐसे में JSW Cement को लंबे समय तक ग्रोथ मिल सकती है.

यह भविष्य के लिए तैयार सीमेंट कंपनी में निवेश करने का मौका देता है, जिसमें मुनाफा कमाने की ताकत भी है और ग्रोथ के साफ संकेत भी. इंडस्ट्री में बड़े प्लेयर तेजी से अपनी क्षमता बढ़ा रहे हैं, जिससे कीमतों में अनुशासन और सप्लाई चेन में सुधार होगा. इसका फायदा JSW Cement जैसे बड़े ब्रांड्स को मिलेगा.

Tata Motors के शेयर में क्‍यों नहीं दिख रही तेजी की उम्‍मीद, नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट प्राइस

SMIFS : कैसा है कंपनी का आउटलुक

ब्रोकरेज का कहना है कि भले ही अभी मुनाफे पर थोड़ा दबाव है, लेकिन कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है, लागत में सुधार कर रही है, और ज्यादा वैल्यू वाले ब्लेंडेड प्रोडक्ट्स पर ध्यान दे रही है. इससे आने वाले समय में कंपनी की बिक्री और मुनाफा दोनों में बढ़त देखने को मिलेगी.

रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का सुपर स्‍टार दे सकता है 31% रिटर्न, नुवामा ने Titan Company पर दिया बिग टारगेट

Ventura Securities : कैसा है कंपनी का आउटलुक

ब्रोकरेज का कहना है कि JSW Cement आने वाले समय में राजस्थान, पंजाब और मध्य प्रदेश में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है. इससे कंपनी का बिजनेस ज्यादा राज्यों तक फैलेगा और उसका स्केल भी बढ़ेगा.

FY25 में कंपनी को जो घाटा हुआ, वह मुख्य रूप से कुछ वन आफ कारणों से था, जैसे कि वैल्यू एडजस्टमेंट्स, कुछ सब्सिडियरी कंपनियों का कमजोर प्रदर्शन, और रणनीतिक निवेश. ये सब बातें FY26 में सामान्य होने की उम्मीद है.

जैसे-जैसे कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी, लागत में सुधार होगा और सब्सिडियरी कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर होगा, इससे JSW Cement दोबारा मुनाफे में लौटेगी. इसमें उच्च बिक्री, बेहतर मार्जिन और ज्यादा बड़े बाजार तक पहुंच का सहारा मिलेगा.

(Disclaimer: आईपीओ या कंपनी के बारे में विचारया सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Source: Financial Express