कैसे रहे तिमाही नतीजे
कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 89.6% बढ़कर 2,046 करोड़ रुपये रहा है जो किसी भी तिमाही के लिए अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,079 करोड़ रुपये था, जबकि CNBC-TV18 के पोल में 1,674 करोड़ के मुनाफे का अनुमान था.
नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 50.6% बढ़कर 3,473 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,305 करोड़ रुपये थी. यह आंकड़ा CNBC-TV18 के अनुमान 3,199 करोड़ रुपये से अधिक है. तिमाही के दौरान नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIMs) 11.51% से बढ़कर 12.15% पर पहुंच गया. कंसोलिडेटेड बेस पर, कंपनी की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ और स्टेज-III एसेट्स से ग्रॉस लोन एसेट्स का अनुपात मार्च तिमाही के 3.41% से घटकर 2.58% रह गया.
30 जून 2025 को समाप्त तिमाही में मुथूट फाइनेंस के कंसोलिडेटेड लोन एसेट्स अंडर मैनेजमेंट सालाना आधार पर 37% बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. स्टैंडअलोन आधार पर AUM में 42% की वृद्धि दर्ज हुई और यह 1.2 लाख करोड़ रुपये पर रहे.
कंपनी का प्रति ब्रांच औसत गोल्ड लोन AUM 23.21 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. गोल्ड लोन AUM भी रिकॉर्ड 1.13 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा, जो सालाना आधार पर 40% की वृद्धि है.
कैसे रहे अन्य कारोबार
मुथूट होमफिन का लोन AUM Q1 FY26 में सालाना आधार पर 41% बढ़कर 3,096 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 2,199 करोड़ रुपये पर था. ब्याज आय 49% बढ़कर 86 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 58 करोड़ रुपये पर थी.
मुथूट मनी का लोन AUM सालाना आधार पर 202% बढ़कर 5,000 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 1,657 करोड़ रुपये पर था. वहीं कुल आय 255% बढ़कर 213 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC