Stocks in Focus Today : आज यानी 13 अगस्त 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Paytm, NSDL, Nykaa, Suzlon Energy, NMDC, Nazara Tech, IRCTC, BPCL, Oil India, NHPC, Zydus Lifesciences, MRF, RCF, Jindal Steel, Hindalco, CSB Bank, Aditya Birla Fashion, Engineers India, Firstcry, Godrej Industries, Hindustan Copper, Jubilant FoodWorks, Muthoot Finance, Pfizer, Vishal Mega Mart जैसे शेयर शामिल हैं.
IRCTC, BPCL
आज 13 अगस्त 2025 को IRCTC और BPCL के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज CSB Bank, United Spirits, Aditya Birla Fashion and Retail, Engineers India, Firstcry, Godrej Industries, Hindustan Copper, Jubilant FoodWorks, Kalpataru, Laxmi India Finance, Muthoot Finance, Pfizer, TVS Electronics और Vishal Mega Mart के नतीजे भी जारी होंगे.
Paytm
पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज को ऑनलाइन पेमेंट ‘एग्रीगेटर’ के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी मिल गई है. इस कदम से पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड पर नए कारोबारियों को जोड़ने पर लगा प्रतिबंध भी हट गया है. यह प्रतिबंध 25 नवंबर, 2022 को कंपनी पर लगाया गया था.
NSDL
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड का मुनाफा जून तिमाही में 24 फीसदी बढ़कर 82.6 करोड़ रुपये रहा. रेवेन्यू और बाजार हिस्सेदारी बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है. कंपनी की कुल आय 21.68 फीसदी बढ़कर 190.4 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में 156.5 करोड़ रुपये थी. डीमैट अकाउंट नंबर मामले में एनएसडीएल की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 15.5 फीसदी हो गई.
Nykaa
नायका की मूल कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स का मुनाफा जून तिमाही में 79 फीसदी बढ़कर 24.47 करोड़ रुपये हो गया. जून तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 1,753.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,164.27 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी के ब्यूटी सेग्मेंट ने 1,975.37 करोड़ रुपये का और फैशन सेग्मेंट ने 170.83 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया.
Suzlon Energy
सुजलॉन एनर्जी का मुनाफा जून तिमाही में 7.3 फीसदी बढ़कर 324.32 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 2,044.35 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,165.19 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी को समीक्षाधीन तिमाही में एक गीगावाट (1,000 मेगावाट) के ऑर्डर मिले, जिससे उसकी कुल ऑर्डर बुक 5.7 गीगावाट हो गई.
NMDC
NMDC का मुनाफा जून तिमाही में सालाना बेसिस पर मामूली 0.2 फीसदी बढ़कर 1,967.5 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,963.6 करोड़ रुपये थी. वहीं रेवेन्यू सालाना बेसिस पर 24.5 फीसदी बढ़कर 6,738.9 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 5,414.2 करोड़ रुपये था.
Nazara Tech
नजारा टेक्नोलॉजी का मुनाफा सालाना बेसिस पर 54.2 फीसदी बढ़कर 36.4 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 23.6 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी का रेवेन्यू 99.4 फीसदी बढ़कर 498.8 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 250.1 करोड़ रुपये था.
Source: Financial Express