Trade Setup For Today: आज भी दिखेगा बिकवाली का दबाव? निफ्टी – बैंक निफ्टी के लिए ये लेवल्स बेहद अहम

बाजार में मंगलवार को एक दिन पहले के सेशन की तेजी जारी रहने के संकेत मिले. शुरुआती कामकाज में यह तेजी दिखी भी, लेकिन सेशन के आखिरी घंटे में तेज गिरावट भी दिखी. निफ्टी 98 अंक गिरकर 24,487 के स्तर पर बंद हुआ. दिन के शिखर से यह इंडेक्स करीब 200 अंक फिसलकल दिन के निचले स्तरों के करीब बंद हुआ. इस गिरावट के साथ ही निफ्टी अब एक बार फिर 100-DMA यानी 24,514 के नीचे फिसल गया. टैरिफ को लेकर अनिश्चितता और जियो-पॉलिटिकल तनाव अभी भी भारतीय बाजार पर हावी होते दिख रहा.

Tech Mahindra, Maruti और Hero MotoCorp जैसे ऑटो स्टॉक्स में तेजी रही. लेकिन, Bajaj Finance, Trent और HUL जैसे स्टॉक्स में दबाव दिखा. फार्मा, मीडिया और हेल्थकेयर सेक्टर में तेजी रही. लेकिन, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों ने दबाव बनाने का काम किया.
ग्लोबल बाजारों से संकेत

अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान में कामकाज करते दिखे. यह तेजी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े अनुमान के मुताबिक रहने के बाद दिखी. जुलाई के दौरान अमेरिका में कंज्यूमप प्राइस इंडेक्स 0.2% बढ़ी है. यूरोप के बाजार में कामकाज पॉजिटिव दायरे में रहे. FTSE 100 इंडेक्स में हल्की बढ़त दिखी. CAC 0.5% ऊपर था. लेकिन, DAX में 0.3% की गिरावट रही.
FII – DII के आंकड़े
विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली जारी है. लेकिन, मंगलवार को एक बार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कैश सेगमेंट में नेट खरीदारी जारी रखी है.

निफ्टी पर आउटलुक
नंदीश शाह, HDFC Securities – निफ्टी के लिए हालिया स्विंग लो यानी 24,340 के स्तर पर सपोर्ट है. ऊपर की ओर, मंगलवार का शिखर यानी 24,702 छोटी अवधि के लिए रेजिस्टेंस बना रहेगा.
रुपक डे, LKP Securities – निफ्टी में फिलहाल कोई खास दिशा के संकेत नहीं मिल रहे हैं. 24,450 के स्तर पर इंडेक्स के लिए पहला सपोर्ट है. इस स्तर से नीचे फिसलने के बाद अगला सपोर्ट 24,337 के स्तर पर होगा. ऊपर की ओर, 24,669 – 24,700 के स्तर पर इंडेक्स के लिए रेजिस्टेंस जोन है. इस स्तर से ऊपर टिकने पर इंडेक्स 24,850 और फिर 25,000 की चाल दिखा सकता है.
नागराज शेट्टी, HDFC Securities – सोमवार को शुरू हुआ अपट्रेंड छोटी अवधि के लिहाज से जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं. 24,300 – 24,400 के सपोर्ट के साथ इंडेक्स में खरीदारी दिख सकती है. निफ्टी के लिए 24,700 के स्तर पर रेजिस्टेंस होगा.
निफ्टी बैंक पर आउटलुक
ओम मेहरा, SAMCO Securities – निफ्टी बैंक 50-SMA, 20-SMA और 9-EMA के नीचे है, जोकि छोटी अवधि में कमजोरी के संकेत है. 100-SMA 55,000 के स्तर पर होगा. इस स्तर से नीचे फिसलने के बाद निफ्टी बैंक में बिकवाली बढ़ सकती है. निफ्टी के लिए अब बड़ा सपोर्ट स्तर 54,700 और फिर 54,450 के स्तर पर है. ऊपर की ओर, जब तक इंडेक्स 55,650 को पार नहीं करता, तब तक कोई भी रैली ज्यादा देर नहीं टिकेगी.
आज किन शेयरों पर होगी नजर

Vodafone Idea: Aditya Birla Renewable की SPV में 26% हिस्सेदारी खरीदेगी. कंपनी ने Aditya Birla Renewable के साथ पावर पर्चेज एग्रीमेंट किया है.
Cochin Shipyard के Q1 में कंसॉलिडेटेड मुनाफा पिछले साल के 174 करोड़ रुपये से बढ़कर 187.8 करोड़ रुपये रहा. कंसॉलिडेटेड आय 771.5 करोड़ से बढ़कर 1,068 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. EBITDA 177.8 करोड़ से बढ़कर 241.3 करोड़ रुपये रहा, हालांकि EBITDA मार्जिन 23% से घटकर 22.5% पर आ गया.
Jindal Steel : जिंदल स्टील ने अपने पहली तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले करीब 12 फीसदी बढ़ा है. वहीं आय पिछले साल के मुकाबले करीब 10 फीसदी घटी है, आय के मुकाबले खर्चों में ज्यादा गिरावट आने से मुनाफे में बढ़त दर्ज हुई है. कंपनी का एबिटडा पिछले साल के मुकाबले 6 फीसदी बढ़ गया है. वहीं मार्जिन में भी बढ़त देखने को मिली है.
NSDL के Q1 में मुनाफा 77.8 करोड़ से बढ़कर 89.6 करोड़ रुपये हुआ, जबकि आय 337 करोड़ से घटकर 312 करोड़ रुपये हो गई. EBITDA 80.8 करोड़ से बढ़कर 95.6 करोड़ रुपये पर पहुंचा और EBITDA मार्जिन 24% से बढ़कर 30.6% हो गया.
NMDC: पहली तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. नतीजे बाजार बंद होने के बाद पेश हुए हैं. कंपनी के मुताबिक आय में साल दर साल के आधार पर 25 फीसदी की बढ़त रही है. हालांकि मुनाफा पिछले साल के मुकाबले फ्लैट रहा है. एबिटडा में भी साल दर साल के आधार पर 6 फीसदी की बढ़त रही है. वहीं मार्जिन में पिछले साल के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है. हालांकि कंपनी का प्रदर्शन बाजार के अनुमानों से बेहतर ही रहा हैं.
NHPC Q1: मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 1,018 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,072 करोड़ रुपये है. आय 2,416 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,977 करोड़ रुपये पर रही है. EBITDA 1,609 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,802 करोड़ रुपये रही है. EBITDA मार्जिन 59.7% से घटकर 56.1% रहा है.
RCF के Q1 में मुनाफा 10.8 करोड़ से बढ़कर 54.4 करोड़ रुपये हो गया. आय 4,396 करोड़ से घटकर 3,370.5 करोड़ रुपये रही. EBITDA 115.8 करोड़ से बढ़कर 157.9 करोड़ रुपये रहा और EBITDA मार्जिन 2.6% से बढ़कर 4.7% हो गया.
Paytm: RBI ने Paytm Payments Services Limited को पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है, केंद्रीय बैंक ने सब्सिडियरी PPSL को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर काम करने को मंजूरी दी है.
Nykaa के Q1 में कंसॉलिडेटेड मुनाफा 13.64 करोड़ से बढ़कर 24.47 करोड़ रुपये रहा. कंसॉलिडेटेड आय 1,746 करोड़ से बढ़कर 2,155 करोड़ रुपये हो गई. EBITDA 96 करोड़ से बढ़कर 141.1 करोड़ रुपये रहा और EBITDA मार्जिन 5.5% से बढ़कर 6.5% पर पहुंच गया.
Suzlon Energy के Q1 में कंसॉलिडेटेड मुनाफा 302 करोड़ से बढ़कर 324 करोड़ रुपये रहा. कंसॉलिडेटेड आय 2,021 करोड़ से बढ़कर 3,132 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. EBITDA 368.3 करोड़ से बढ़कर 598.2 करोड़ रुपये रहा और EBITDA मार्जिन 18.2% से बढ़कर 19.1% हो गया.
Karnataka Bank Q1- बैंक का मुनाफा 400 करोड़ रुपये से घटकर 292 करोड़ रुपये पर आ गया है. वहीं मार्च तिमाही के मुकाबले ग्रॉस एनपीए 3.08% से बढ़कर 3.46% पर पहुंच गया. नेट एनपीए 1.31% से बढ़कर 1.44% रहा है.
PI Industries: पहली तिमाही मुनाफा 498 करोड़ रुपये से घटकर 464 करोड़ रुपये पर पहुंचा. मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है, बाजार ने 389 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान दिया था. वहीं आय 2012 करोड़ रुपये से घटकर 1769 करोड़ रुपये पर पहुंचा.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC