कैसे रहे नतीजे
बैंक ने जानकारी दी कि 30 जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर घटकर 292 करोड़ रुपये रहा है जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 400 करोड़ रुपये पर था.
नेट इंटरेस्ट इनकम, जो बैंक के द्वारा बांटे गए कर्ज से कमाए ब्याज आय और जमाकर्ताओं को दिए गए ब्याज के बीच का अंतर होता है, 16.4% गिरकर 755 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 903 करोड़ रुपये पर थी.
बैंक के ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स जून तिमाही में 3.46% रहे, जो मार्च तिमाही में 3.08% थे. नेट NPA 1.44% रहा, जो पिछली तिमाही में 1.31% था.
बैंक के अनुसार, Q1FY26 में उसका कुल कारोबार 1,77,509.19 करोड़ रुपये रहा, जो Q1FY25 के 1,75,534.89 करोड़ रुपये की तुलना में 1.12% की सालाना वृद्धि दर्शाता है. कुल जमा 3.16% बढ़कर 1,03,242.17 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले ₹1,00,079.88 करोड़ रुपये थी. वहीं, ग्रॉस एडवांस 74,267.02 करोड़ रुपये रहे, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 75,455.01 करोड़ रुपये से नीचे हैं.
बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 467.29 करोड़ रुपये रहा. वहीं Capital Adequacy Ratio Q1FY26 के अंत में 20.46% पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 17.64% पर था.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC