Gainers & Losers: लगातार चौथे दिन मार्केट में हरियाली, Swiggy और Hyundai समेत इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसा – gainers losers swiggy zomato hyundai icici bank and more that gives return massively on 09 june nifty sensex closes green

Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में भी रौनक छाई रही। रियल्टी को छोड़ हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन बंद हुआ है। निफ्टी रियल्टी में भी गिरावट मामूली ही रही। दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 256.22 प्वाइंट्स यानी 0.31% के उछाल के साथ 82445.21 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.40% यानी 100.15 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 25103.20 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Kalpataru Projects International Ltd (KPIL) । मौजूदा भाव: ₹1189.00 (+3.36%)
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (KPIL) को ₹3,789 करोड़ का रिकॉर्ड नया ऑर्डर मिला तो शेयर इंट्रा-डे में 7.35% उछलकर ₹1234.85 पर पहुंच गए। इस कॉन्ट्रैक्ट में 1.2 करोड़ से अधिक स्क्वेयर फुट रिहायशी बिल्डिंग्स और उनसे जुड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर का डिजाइन और निर्माण शामिल है।

Hyundai Motor India । मौजूदा भाव: ₹1950.15 (+4.84%)
आक्रामक पॉलिसी और वित्त वर्ष 2026 के लिए 7-8% के एक्सपोर्ट ग्रोथ के अनुमान पर हुंडई मोटर इंडिया के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.79% उछलकर ₹1986.60 पर पहुंच गए। लगातार चौथे दिन की तेजी के साथ सात महीने बाद यह ₹1,960 के आईपीओ प्राइस के पार पहुंच गया। इसके शेयर पिछले साल 22 अक्टूबर 2024 को लिस्ट हुए थे।

Time Technoplast । मौजूदा भाव: ₹440.00 (+7.21%)
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टाइम टेक्नोप्लास्ट की खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की तो टाइम टेक्नोप्लास्ट के शेयर आज इंट्रा-डे में 8.78% उछलकर ₹446.45 पर पहुंच गए। मोतीलाल ओसवाल ने इसका टारगेट प्राइस ₹578 पर फिक्स किया है।

Premier Explosives । मौजूदा भाव: ₹618.50 (+4.34%)
वित्त वर्ष 2026 में ₹700 करोड़ के ऑडर्स मिलने की उम्मीद पर प्रीमियर एक्स्प्लोसिव्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.41% उछलकर ₹618.95 पर पहुंच गए।

InterGlobe Aviation (IndiGo) । मौजूदा भाव: ₹5704.60 (+4.08%)
एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च ने इंडिगो की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस को ₹5,975 से बढ़ाकर ₹6,650 पर कर दिया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.18% उछलकर ₹5710.00 पर पहुंच गए।

MCX । मौजूदा भाव: ₹7955.30 (+7.22%)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) को सेबी से इलेक्ट्रिसिटी डेरिवेटिव्स लॉन्च करने की मंजूरी मिली तो शेयर आज इंट्रा-डे में 7.57% उछलकर ₹7981.00 पर पहुंच गए। इस डेरिवेटिव से जेनेरेटर, डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों और बड़े कंज्यूमर्स को इलेक्ट्रिसिटी मार्केट में कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव को मैनेज करने में मदद मिलेगी।

Eternal (Zomato) । मौजूदा भाव: ₹256.85 (-1.95%)
Swiggy । मौजूदा भाव: ₹364.50 (-2.74%)
सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि इस महीने के आखिरी में रैपिडो (Rapido) परीक्षण के तौर पर बेंगलुरु में फूड डिलीवरी शुरू करेगी। इसके चलते एटर्नल (जोमैटो) के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.50% टूटकर ₹255.40 और स्विगी के शेयर 3.91% फिसलकर ₹360.10 पर आ गए। सूत्रों के मुताबिक रैपिडो ने रेस्टोरेंट्स की ऑनबोर्डिंग शुरू भी कर दी और ₹400 से कम के ऑर्डर पर उन्हें फ्लैट ₹25 और इससे ऊपर के ऑर्डर पर ₹50 का ऑफर दिया जा रहा है यानी कि 8%-15% का कमीशन रेट। इसकी तुलना में स्विगी और जोमैटो कुल ऑर्डर पर 15%-30% का कमीशन लेते हैं। इसमें डिस्काउंट सीमित रखा जाएगा और सिर्फ रेस्टोरेंट्स के साथ सहमति पर ही दी जाएगी।

ICICI Bank । मौजूदा भाव: ₹1434.95 (-1.68%)
11 दिग्गज बैंक का निफ्टी इंडेक्स निफ्टी बैंक आज 57,049.50 के रिकॉर्ड हाई पर चला गया लेकिन एक बैंक ने इस तेजी में आज साथ नहीं दिया, ICICI Bank। एक घटना के चलते इसके शेयरों को लेकर निगेटिव माहौल बना और आज इंट्रा-डे में यह 1.75% टूटकर ₹1434.00 पर आ गया था। घटना की बात करें तो बैंक के राजस्थान के कोटा ब्रांच की एक रिलेशनशिप मैनेजर साक्षी गुप्ता ने 41 ग्राहकों के 110 एफडी खाते से ₹4.58 करोड़ निकालकर स्टॉक मार्केट में लगा दिए और सब डूब गए।

Shilchar Technologies । मौजूदा भाव: ₹5739.00 (-4.47%)
शिलचर टेक्नोलॉजीज के बोर्ड ने 1:2 के रेश्यो में बोनस इश्यू (दो शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर) को मंजूरी दी तो निवेशकों को यह फैसला रास नहीं आया और बिकवाली के दबाव में इंट्रा-डे में यह 8.45% टूटकर ₹5500.00 पर आ गया।

Story continues below Advertisement

Source: MoneyControl