Vijay Kedia Portfolio Stock: शेयर ने मचाई धूम 11% की तेजी, ऑलटाइम हाई पर शेयर

Sudarshan Chemical Industries का शेयर आज 11% की तेजी के साथ ₹1,297.40 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. मार्च 2025 के लो ₹795.75 से अब तक 63% की जबरदस्त रैली दिखा चुका है.मशहूर निवेशक विजय किशनलाल केडिया के पास कंपनी में 1.27% हिस्सेदारी (10 लाख शेयर) है.अन्य प्रमुख शेयरहोल्डर: आकाश भंसाली (7.13%), विजयकुमार राठी (2.66%), लता भंसाली (1.46%).

तेजी की बड़ी वजह: Heubach Group का अधिग्रहण
कंपनी ने जर्मनी की Heubach Group के ग्लोबल पिगमेंट कारोबार को करीब ₹1,180 करोड़ (€127.5 मिलियन) में अधिग्रहित किया.इसके तहत 50 सब्सिडियरीज और 17 मैन्युफैक्चरिंग साइट्स अब Sudarshan के पास आ चुकी हैं.
Q4 नतीजों में देरी का कारण
Heubach के कुछ जर्मन यूनिट्स दिवालिया हो चुकी थीं, जिससे जटिल अकाउंटिंग और विलय प्रक्रिया के चलते FY25 के फाइनेंशियल रिजल्ट्स में देरी हुई है.

CRISIL का एनालिसिस
Sudarshan अब 19 देशों में उपस्थिति और 17 उत्पादन यूनिट्स के साथ वैश्विक लीडरशिप की ओर बढ़ रहा है.
Heubach के कमजोर मार्जिन और रिस्ट्रक्चरिंग खर्च के चलते शुरुआत में समेकित मार्जिन थोड़ा दब सकता है, लेकिन लॉन्ग टर्म में मजबूती की उम्मीद.
नतीजे और ग्रोथ ट्रेंड
FY25 के पहले 9 महीनों में ₹102 करोड़ का PAT और ₹1,996 करोड़ की नेट सेल्स.पिछले साल की तुलना में प्रॉफिट लगभग दोगुना हुआ.
Sudarshan का प्रोफाइल
Sudarshan भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की प्रमुख पिगमेंट कंपनियों में से एक है.Roha और Mahad (महाराष्ट्र) में दो प्लांट्स हैं. 2006 के बाद से वैश्विक स्तर पर विस्तार.Vijay Kedia-backed stock होने के कारण निवेशकों में पहले से भरोसा.Heubach का अधिग्रहण Sudarshan को Top 3 Global Pigment Players की लिस्ट में ला सकता है.शेयर में अभी भी रैली की संभावनाएं हैं लेकिन एकीकृत वित्तीयों और मार्जिन पर नज़र रखना जरूरी.

Source: CNBC