सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते wavesstrategy.com के आशीष कयाल, Emkay Global के कपिल शाह और कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स ट्रेडिंग करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY IREDA
आशीष कयाल ने इसमें 184 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 203 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 179 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Steel Stripes
कपिल शाह ने इस स्टॉक में 250 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 245 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 275 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY NCC Limited
अमोल अठावले ने इस स्टॉक में 240 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 234 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 260 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Bank Of Maharashtra
आशीष कयाल ने इसमें 57 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 63 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 55.50 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Triveni Turbine
कपिल शाह ने इस स्टॉक में 613 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 595 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 660 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY GIC
अमोल अठावले ने इस स्टॉक में 406 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 395 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 435 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY NTPC Green Energy
आशीष कयाल ने इसमें 112 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 125 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 109 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Choice International
कपिल शाह ने इस स्टॉक में 721 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 712 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 780 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY Aadhar Housing Finance
अमोल अठावले ने इस स्टॉक में 454 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 442 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 480 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।
Source: MoneyControl