किन कंपनियों की एक्स डिविडेंड डेट है करीब
Grasim Industries की एक्स डेट 12 अगस्त है और कंपनी ने 10 रुपये का डिविडेंड दिया है.
ICICI Bank की एक्स डेट 12 अगस्त है और बैंक ने 11 रुपये का डिविडेंड दिया है.
InterGlobe Aviation की एक्स डेट 13 अगस्त है और कंपनी ने 10 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया है.
MPS Ltd की एक्स डेट 13 अगस्त है और कंपनी ने 50 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया है.
Pidilite Industries Ltd की एक्स डेट 13 अगस्त है और कंपनी ने 10 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दिया है.
Excel Industries Ltd की एक्स डेट 14 अगस्त है और कंपनी ने 13.75 का फाइनल डिविडेंड दिया है.
Gland Pharma की एक्स डिविडेंड डेट 14 अगस्त है कंपनी ने 18 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया है.
Hindustan Petroleum Corporation की एक्स डिविडेंड डेट 14 अगस्त है और कंपनी ने 10.5 रुपये का डिविडेंड दिया है
Kovai Medical Center & Hospital Ltd के डिविडेंड की एक्स डेट 14 अगस्त है और कंपनी ने 10 रुपये का डिविडेंड दिया है
LG Balakrishnan & Bros Ltd की एक्स डिविडेंड डेट 14 अगस्त है और कंपनी ने 20 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया है.
Maharashtra Seamless की एक्स डिविडेंड डेट 14 अगस्त हैं और कंपनी ने 10 रुपये का डिविडेंड दिया है.
Mahanagar Gas की एक्स डिविडेंड डेट 14 अगस्त है और कंपनी ने 18 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया है.
Morganite Crucible India की एक्स डिविडेंड डेट 14 अगस्त है और कंपनी ने 19 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया है.
क्या करें निवेशक
ध्यान रखें कि किसी एक कॉर्पोरेट एक्शन के आधार पर निवेश का फैसला नहीं लिया जाता है. निवेश के लिए स्टॉक का वैल्यूएशन और कंपनी के अपने प्रदर्शन को लेकर आगे के अनुमान के आधार पर ही निवेश का फैसला लिया जाता है. ऐसे में स्टॉक पर पहले किसी से राय लें उसके बाद ही निवेश का फैसला लें. हालांकि अगर आप स्टॉक में पहले से बने हैं तो रिकॉर्ड डेट पर ध्यान दें क्योंकि इसी के आधार पर तय होता है किसे डिविडेंड मिलेगा.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC