कौन सी कंपनी कर सकती है एलान
Nazara Technologies ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा है कि उसके बोर्ड की बैठक अगले हफ्ते 12 अगस्त को होने जा रही है. इस बैठक में नतीजे पेश किए जाएंगे साथ ही बोर्ड मौजूदा शेयरों को स्प्लिट करने और बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल स्टॉक 1392 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
वहीं Paushak ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि उनके बोर्ड की बैठक 11 अगस्त सोमवार को हो रही है. इसमें बोर्ड स्टॉक के स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार करेगा और फैसला ले सकता है. इसके साथ ही बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल स्पेशियलिटी कैमिकल कंपनी का स्टॉक 5700 के स्तर के करीब है.
इसके साथ ही Bemco Hydraulics ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि उसके बोर्ड की बैठक 12 अगस्त को होने जा रही है जिसमें स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट और बुक क्लोजर डेट का एलान किया जाएगा.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC