कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि जून 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी का EBITDA भी साल दर साल 47.3 फीसदी घटकर 40.8 करोड़ रुपये से 21.5 करोड़ रुपये पर आ गया है. कंपनी का EBITDA मार्जिन साल दर साल 8.7 फीसदी से घटकर 4.6 फीसदी पर आ गया है. TVS Supply Chain Solutions भारत की एक प्रमुख लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट कंपनी है. यह TVS Group का हिस्सा है.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.42 फीसदी की गिरावट के साथ 123.00 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 35.23 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC