SCI Q1: मुनाफा 23% बढ़कर 366 करोड़ रुपये, आय में गिरावट

शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने अपनी पहली तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. नतीजे शुक्रवार को बाजार के बंद होने के बाद जारी किए गए हैं. देश की सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी के नतीजे मिले जुले रहे हैं. तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 23 फीसदी बढ़ गया है. वहीं मार्जिन में सुधार देखने को मिला है. हालांकि दूसरी तरफ एबिटडा में हल्की गिरावट देखने को मिली है और आय 13 फीसदी नीचे आ गई है. शुक्रवार के सत्र में स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

कैसे रहे तिमाही नतीजे
कंपनी का शुद्ध मुनाफा साल दर साल के आधार पर 22.8% बढ़कर 366.3 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 298.3 करोड़ रुपये था. हालांकि आय पिछले साल के मुकाबले 13.1% घटकर 1,316 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,514 करोड़ रुपये था.

वहीं अप्रैल-जून तिमाही में EBITDA 3.8% घटकर 489.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष 509 करोड़ रुपये पर था. तिमाही में SCI का EBITDA मार्जिन बढ़कर 37.2% हो गया, जबकि पिछले वर्ष यह 33.6% था.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
कंपनी का स्टॉक आज 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 202 के स्तर पर बंद हुआ है. बीएसई स्मॉलकैप में शामिल स्टॉक इस साल मार्च की शुरुआत में 138 के साल के निचले स्तर पर पहुंचा था. वहीं पिछले साल अगस्त में स्टॉक 289 के स्तर पर था जो कि स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC