NSE डेटा के अनुसार शुक्रवार को FIIs ने 17682.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि 15749.30 करोड़ रुपये के शेयर के बेचे, जिससे नेट खरीदारी 1932.81 करोड़ रुपये की रही. जबकि इस दौरान DIIs ने 16,682.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 8958.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, नेट खरीदारी 7723.66 करोड़ रुपये की रही.
ट्रंप का टैरिफ बम
भारत पर अमेरिका ने हाल ही में 50 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है, जिसमें रूस के साथ भारत के द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) से मिलने वाले फायदों को भी निशाना बनाया गया है. इस भू-राजनीतिक तनाव ने निवेशकों के भरोसे को कमजोर किया है, खासकर उन सेक्टर्स में जिनका अमेरिकी बाजार से जुड़ाव है, जिनमें फार्मा शामिल है, यही वजह रही कि FIIs ने पहले बिकवाली की थी.
हालांकि नई खरीदारी से संकेत मिलता है कि FIIs अब चुनौतियों के बावजूद भारतीय बाजार में मूल्य या मजबूती देख रहे हैं. शुक्रवार को निफ्टी 50 0.95 फीसदी गिरकर 24,363.30 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 0.95 फीसदी टूटकर 79,857.79 पर बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC