Share news: सोमवार को इस शुगर स्टॉक पर रहेगी नजर- मुनाफे में आई भारी गिरावट

Dhampur Sugar Mills ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जून 2025 में समाप्त तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल दर साल 43.7 फीसदी घटकर 1.6 करोड़ रुपये से 0.9 करोड़ रुपये पर आ गया है. जबकि कंपनी की आय 9.2 फीसदी बढ़कर 740.6 करोड़ रुपये रही.

एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 678.2 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी. कंपनी का EBIDTA 16.5 फीसदी घटकर 27.5 करोड़ रुपये से 23 करोड़ रुपये पर रहा, जबकि EBIDTA मार्जिन 4 फीसदी से घटकर 3.1 फीसदी पर आ गया है. धामपुर शुगर एक चीनी (Sugar) उत्पादक कंपनी है, जो भारत के प्रमुख शुगर मैन्युफैक्चरर्स में से एक है. कंपनी का मुख्य बिजनेस चीनी उत्पादन – गन्ने से सफेद रिफाइंड शुगर और ब्राउन शुगर बनाना है.

शेयर का प्रदर्शन

शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.38 फीसदी गिरकर 135.25 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 32.23 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC