Jio Financial के अलावा इस फंड ने छह और कंपनियों में भी निवेश बढ़ाया है. ये कंपनियां डिजिटाइड सॉल्यूशन्स, एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स, पिरामल एंटरप्राइजेज, समवर्धन मथरसन इंटरनेशनल, SMS फार्मास्युटिकल्स और विनती ऑर्गेनिक्स हैं. इनमें सबसे ज्यादा शेयर समवर्धन मथरसन इंटरनेशनल के खरीदे गए हैं. जुलाई में फंड ने इस कंपनी के करीब 75.78 लाख शेयर ऐड किए हैं. यानी Quant Small Cap Fund ने इस महीने कई कंपनियों में अच्छी-खासी हिस्सेदारी बढ़ाई है.
चार कंपनियों में अपना निवेश कम किया
Quant Small Cap Fund ने जुलाई में चार कंपनियों में अपना निवेश थोड़ा कम कर दिया. ये कंपनियां अनुपम रसायन इंडिया, एचपी एडहेसिव्स, इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन और वन सोर्स स्पेशियल्टी फार्मा हैं. वहीं दूसरी ओर फंड ने अपने पोर्टफोलियो में चार नई कंपनियों को शामिल किया. इनमें मैराथन नेक्स्टजेन रियल्टी, एंथम बायोसाइंसेज, ग्लैंड फार्मा और ईथोस शामिल हैं.
इनमें सबसे ज्यादा खरीदारी मैराथन नेक्स्टजेन रियल्टी के शेयरों में की गई, जहां करीब 54.84 लाख शेयर जोड़े गए. इसके बाद एंथम बायोसाइंसेज के 36.82 लाख शेयर खरीदे गए. ग्लैंड फार्मा के 6.21 लाख और ईथोस के 71,898 शेयर भी फंड ने अपने पोर्टफोलियो में जोड़े.
दो कंपनियों को फंड ने पूरी तरह से बेचा
इसके अलावा फंड ने दो कंपनियों से पूरी तरह बाहर निकलने का फैसला भी लिया. आधार हाउसिंग फाइनेंस और चंबल फर्टिलाइजर्स में उसकी जो हिस्सेदारी थी, उसे पूरी तरह बेच दिया गया. आधार हाउसिंग के 9.55 लाख और चंबल फर्टिलाइजर्स के 5.06 लाख शेयर बेचे गए. यानी जुलाई में फंड ने कुछ पुराने निवेशों में कटौती की, कुछ नए शेयरों में दिलचस्पी दिखाई और दो कंपनियों से पूरी तरह बाहर हो गया.
83 कंपनियों में निवेश बिना किसी बदलाव के बना रहा
Quant Small Cap Fund ने जुलाई में लगभग 83 कंपनियों में अपना निवेश जस का तस बनाए रखा. इनमें प्रमुख कंपनियां शामिल हैं जैसे- अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, बलरामपुर चीनी मिल्स, बेयर क्रॉपसाइंस, कैस्ट्रोल इंडिया, डेल्हिवरी, जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक, जेएम फाइनेंशियल, जूनिपर होटल्स, एलआईसी, एनसीसी, ओएनजीसी, आरबीएल बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सिएमेंस एनर्जी इंडिया, वेलस्पन कॉरपोरेशन, वेलस्पन एंटरप्राइजेज और जाइडस वेलनेस.
कई फंड मैनेजर्स मिलकर संभालते हैं ये फंड
31 जुलाई 2025 तक इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ₹29,463 करोड़ रहा. इस फंड को कई फंड मैनेजर्स मिलकर संभालते हैं, जिसमें संदीप टंडन, अंकित पांडे, वरुण पत्तानी, आयुषा कुम्भट, युग टिबरेवाल, समीर काटे और संजीव शर्मा शामिल हैं.
NIFTY Smallcap 250 TRI है इस फंड का बेंचमार्के
इस म्यूचुअल फंड का बेंचमार्क NIFTY Smallcap 250 TRI है और इसका पोर्टफोलियो मुख्य रूप से स्मॉल-कैप कंपनियों पर बेस्ड है. इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी मीडियम और लॉन्ग टर्म दोनों नजरिए से तैयार की जाती है. यह फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त मानी जाती है जो लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल के जरिए केवल जानकारी दी गई है. इसे किसी भी शेयर या फंड में निवेश की सलाह ना समझें. किसी भी प्रकार के निवेश से पहले फाइनेंस एक्सपर्ट से सलाह लें.
Source: Economic Times