DOMS Industries Q1: मुनाफा 11% बढ़कर 57 करोड़ रुपये, आय 26% बढ़ी

बीएसई 500 में शामिल स्टेशनरी सेग्मेंट की कंपनी DOMS Industries ने अपने तिमाही नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा साल दर साल के आधार पर 11 फीसदी बढ़ा है. वहीं कंपनी की आय में 26 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है. एबिटडा पिछले साल के मुकाबले 14 फीसदी बढ़ गया है. हालांकि मार्जिन नीचे आए हैं.

कंपनी ने नतीजों के साथ ही पिछले वित्त वर्ष के लिए घोषित डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का भी एलान किया है. कंपनी ने कहा कि उसने 15 सितंबर को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए घोषित फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की है.
कैसे रहे तिमाही नतीजे

कंपनी का शुद्ध मुनाफा 10.5% बढ़कर 57.3 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 51.8 करोड़ रुपये था. कंपनी की राजस्व 26.4% बढ़कर 562 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले वर्ष यह 445 करोड़ रुपये के स्तर पर थी. कंपनी के EBITDA में 13.8% की वृद्धि हुई और यह 98.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष 86.4 करोड़ रुपये था. इस दौरान मार्जिन घटकर 17.5% पर आ गया, जबकि पिछले वर्ष यह 19.4% था.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए हैं. शुक्रवार के कारोबार में कंपनी का स्टॉक करीब 2 फीसदी गिरकर 2287.5 पर बंद हुआ है. स्टॉक ने इसी साल जनवरी के अंत में 2095 का साल का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है. वहीं पिछले साल दिसंबर में स्टॉक 3111 के साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था. इस साल अप्रैल में स्टॉक 3000 के स्तर तक पहुंचा जिसके बाद से स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC