Share Market Closed: बाजार में क्रेडिट पॉलिसी का जोश कायम- गोल्ड NBFCs और बैंकिंग शेयर दौड़े

सोमवार को भी शेयर बाजार में क्रेडिट पॉलिसी का जोश कायम रहा और सेंसेक्स, निफ्टी दूसरे सत्र में भी बढ़त पर बंद हुए. सोमवार को मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. सोमवार को सेंसेक्स 256 प्वाइंट चढ़कर 82,445 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 100 प्वाइंट चढ़कर 25,103 पर बंद हुआ.

निफ्टी बैंक 261 प्वाइंट चढ़कर 56,840 पर बंद हुआ. रियल्टी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी आईटी, निफ्टी मीडिया और निफ्टी पीएसयू बैंक ने बढ़त दर्ज की, जबकि ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी रही.
कहां दिखा RBI के फैसलों का असर

बैंक निफ्टी ने सोमवार 9 जून को कारोबार में अपनी तेजी को जारी रखते हुए पहली बार 57000 का स्तर छुआ, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती और सीआरआर में कटौती ने बैंकिंग शेयरों में जोश भरा. बैंकिंग इंडेक्स में कोटक महिंद्रा बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली, जिनमें 2.5 से 3 फीसदी की तेजी आयी.
इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा गोल्ड लोन के लिए फाइनल गाइडलाइन जारी किए जाने के बाद गोल्ड फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी जारी रही. इसके चलते मणप्पुरम फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस और IIFL फाइनेंस जैसी गोल्ड लोन एनबीएफसी के शेयरों में आठ फीसदी तक की तेजी देखने को मिली.
किन शेयरों में रहा एक्शन
बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, जियो फाइनेंशियल, ट्रेंट निफ्टी पर तेजी वाले शेयरों में शामिल रहे जबकि आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन कंपनी, एमएंडएम, अदानी पोर्ट्स, इटरनल में गिरावट देखने को मिली.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC