LIC Q1 Results: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा है. एलआईसी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 5.02% की बढ़त के साथ 10,986 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, कंपनी की कुल प्रीमियम इनकम और न्यू बिजनेस वैल्यू (VNB) में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है.
प्रॉफिट में 5% की सालाना बढ़त
एलआईसी ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1 FY26) के दौरान 10,986 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है, जो कि बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1 FY25) में दर्ज 10,461 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में 5.02% ज्यादा है. कंपनी की यह लगातार दूसरी तिमाही है जब उसे 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा हुआ है. यह आंकड़ा दिखाता है कि बीमा सेक्टर में एलआईसी की स्थिति अब भी काफी मजबूत बनी हुई है.
Also read : NFO : जियो-ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड लाएगा नया फ्लेक्सी कैप फंड, सेबी से मिली मंजूरी
प्रीमियम इनकम में 4.77% की ग्रोथ
एलआईसी की कुल प्रीमियम इनकम में भी इस तिमाही में बढ़त दर्ज की गई है. Q1 FY26 में कंपनी की प्रीमियम इनकम 1,19,200 करोड़ रुपये रही है, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 1,13,770 करोड़ रुपये थी. यानी प्रीमियम इनकम में 4.77% की ग्रोथ देखी गई है. यह बढ़ोतरी इस बात की ओर इशारा करती है कि ग्राहकों का भरोसा अब भी एलआईसी पर बना हुआ है और नई पॉलिसियों की बिक्री में इजाफा हो रहा है.
न्यू बिजनेस वैल्यू में 20.75% का उछाल
एलआईसी की वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (Value of New Business – VNB) यानी नई बीमा पॉलिसियों से होने वाली संभावित कमाई में भी इस बार तगड़ा उछाल देखने को मिला है. Q1 FY26 में एलआईसी की VNB 1,944 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 1,610 करोड़ रुपये था. यानी इसमें 20.75% की सालाना ग्रोथ हुई है.
Source: Financial Express