Q1 Results: मुनाफे में 21 करोड़ और कमाई में 149 करोड़ की उछाल, स्टॉक में तेजी

Q1 Results: 3M INDIA ने मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि उनके मुनाफे और कमाई में इजाफा हुआ है. कंपनी ने बताया कि उनका मुनाफा 157 करोड़ से बढ़कर 178 करोड़ रुपये हो गया है.

कंपनी के मुनाफे में 21 करोड़ का इजाफा दर्ज हुआ है. कंपनी की कमाई की बात करें तो उसमें भी इजाफा हुआ है. कंपनी की कमाई 1047 करोड़ से बढ़कर 1196 करोड़ रुपये हो गई है. कमाई में 149 करोड़ का इजाफा हुआ है.

कंपनी के EBITDA और मार्जिन दोनों में इजाफा हुआ है. कंपनी का EBITDA 205 करोड़ से बढ़कर 242 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 19.6% से बढ़कर 20.2% हो गया है. कंपनी के ये सभी आकंड़े सालाना आधार पर हैं.

स्टॉक की स्थिति
3M इंडिया लिमिटेड के शेयर 7 अगस्त 2025 को 31,400 रुपये पर कारोबार कर रहा है. आज पिछले दिन की तुलना में 1.67% यानी 515 रुपये की बढ़ोतरी दर्शाता है. इस दिन शेयर की शुरुआती कीमत 30,555 रुपये थी, जबकि हाई 31,575 रुपये और लो 30,015 रुपये के बीच रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 35.31 हजार करोड़ रुपये है और इसका पी/ई अनुपात 74.08 है.
3M इंडिया ने तिमाही के दौरान 0.51% का डिविडेंड यील्ड दिया. ट्रेडिंग के दौरान शेयर 30,310 रुपये के स्तर तक पहुंचा है. कुल मिलाकर, 3M इंडिया के शेयर ने मजबूत प्रदर्शन किया है.

Source: CNBC