Share Markets: स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में सोमवार 9 जून को जोरदार तेजी देखने को मिली। ये दोनों इंडेक्स बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन करते नजर आए। सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार के कारोबार के दौरान जहां 0.4 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। वहीं निफ्टी के स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी तक उछल गए।
दोपहर 12 बजे के करीब, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,835.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। यह लगातार छठा कारोबारी दिन है जब इस इंडेक्स में तेजी देखी गई। इसी तरह निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स भी लगभग 1 प्रतिशत चढ़कर 59,589 के करीब रहा और इसमें लगातार चौथे दिन तेजी दर्ज की गई
मिडकैप के टॉप गेनर्स
मिडकैप इंडेक्स में सबसे अधिक तेजी बंधन बैंक के शेयरों में देखने को मिली, जो लगभग 7 प्रतिशत उछलकर 185 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया। बंधन बैंक के शेयर में यह तेजी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की हालिया पॉलिसी कटौती के बाद आई है। RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने 6 जून को हुई बैठक के बाद रेपो रेट को 0.50 फीसदी घटाकर 5.5 प्रतिशत करने और कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में 1 फीसदी का कटौती का ऐलान किया था। इस फैसले के बाद से पूरे बैकिंग सेक्टर में तेजी का माहौल है।
इसके अलावा IREDA के शेयरों में करीब 5 प्रतिशत का उछाल देखा गया, जो कारोबार के दौरान183 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। हिंदुस्तान जिंक, बैंक ऑफ इंडिया और भारत फोर्ज के शेयर भी 4 प्रतिशत से ज्यादा चढ़े। मुथूट फाइनेंस, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयरों में भी 3 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी गई।
दूसरे मिडकैप शेयरों में नायका, M&M फाइनेंस, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, एमफैसिस, इंडस टावर्स, सोलर इंडस्ट्रीज, ऑयल इंडिया, वोडाफोन आइडिया आदि के शेयरों ने भी मजबूत बढ़त दर्ज की।
स्मॉलकैप के टॉप गेनर्स
स्मॉलकैप इंडेक्स में फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक 9 प्रतिशत की तेजी रही। इसके बाद IIFL फाइनेंस और MCX के शेयर क्रमशः 7 प्रतिशत और 6 प्रतिशत तक चढ़े। महानगर गैस लिमिटेड, नुवामा और ABREL के शेयरों में भी 4 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।
इसके अलावा IEX, लॉरस लैब्स, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, पूनावाला फिनकॉर्प, PNB हाउसिंग फाइनेंस, रिलायंस पावर, रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, रैमको सीमेंट्स, सैगिलिटी इंडिया और NCC जैसी कंपनियों के शेयर भी टॉप गेनर्स में शामिल रहे। मार्केट एनालिस्ट्स ने बताया कि शेयर बाजार में यह तेजी RBI के हालिया फैसलों, ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेतों और घरेलू मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ने की उम्मीदों के कारण आई है।
यह भी पढ़ें- Share Markets: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 400 अंक उछला, जानें क्या है बड़े कारण
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Source: MoneyControl